साढ़े चार लाख की चरस के साथ दो शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार।

*ANTF व थाना पंतनगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में डेढ़ किलो से अधिक चरस के साथ दो नशा तस्कर दबोचे*

रुद्रपुर। जनपद ऊधमसिंहनगर को “ड्रग्स फ्री उत्तराखंड” बनाने के अभियान के तहत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कड़े निर्देशों पर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के क्रम में, थाना पंतनगर और एंटी- नारकोटिक्स टास्क फोर्स रुद्रपुर की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, 1.5 किलोग्राम से अधिक अवैध चरस के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।➡️ आगामी त्रि-स्तरीय पंचायती चुनाव में नशे की रोकथाम और नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत, दिनांक 20 जुलाई 2025 की रात्रि को थाना पुलिस और ए.एन.टी.एफ रुद्रपुर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। थाना पंतनगर क्षेत्रांतर्गत हल्द्वानी-रुद्रपुर राजकीय सड़क मार्ग पर हिंदुस्तान जिंक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को जाने वाले कट पर संदिग्धों की चेकिंग के दौरान, एक बुलेट मोटरसाइकिल (UK-04 AP-2867) पर सवार दो व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी लेने पर, उनके कब्जे से कुल 01 किलो 548 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पुलिस ने तत्काल दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पता* ➡️ हरीश सिंह मटियाली पुत्र खडंक सिंह मटियाली, निवासी लावरडोबा, थाना खनस्यू, जिला नैनीताल (उम्र 30 वर्ष)। ➡️ त्रिलोक चंद्र आर्या पुत्र दीवान राम, निवासी लावर डोबा, थाना खनस्यू, जिला नैनीताल (उम्र 25 वर्ष)।इस संबंध में, थाना पंतनगर पर मुकदमा अपराध संख्या- 127/2025 धारा- 8/20/60 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत पंजीकृत कर लिया गया है।➡️ पूछताछ के दौरान, अभियुक्तों ने बताया कि वे पर्वतीय जनपदों से सस्ते दामों में अवैध चरस लाकर मैदानी इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचते थे। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के पूर्व के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है और संलिप्त अन्य व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है।*बरामदगी* ☑️ 01 किलो 548 ग्राम अवैध चरस ☑️ रॉयल इनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल (UK-04 AP- 2867)🛑 श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा ने दोहराया है कि जनपद में नशा तस्करों और अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान पूरी सख्ती से जारी रहेगा।*पुलिस टीम* ➡️ उ0नि0 कौशल भाकुनी (ए.एन.टी.एफ) ➡️ उ0नि0 गणेश दत्त भट्ट (पंतनगर) ➡️ उ0नि0 अनिल मेहता (पंतनगर) ➡️हे0 कानि0 भुवन पाण्डे (ए.एन.टी.एफ) ➡️ कानि0 1193 रविन्द्र सिंह धौनी (पंतनगर)
