भाजपा नेताओं के दबाव में किच्छा पुलिस ने दर्ज किया है कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा :- जिलाध्यक्ष गाबा।
- जिलाध्यक्ष गाबा ने कहा कि भाजपा नेताओं के दबाव में नही लिख रही कांग्रेसी नेता का मुकदमा।
- कल एसएसपी ऊधम सिंह नगर से इस मामले की जाएगी वार्ता, निष्पक्ष जांच की होगी मांग।
किच्छा। किच्छा पुलिस द्वारा पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गणेश उपाध्याय पर मुकदमा दर्ज करने से कांग्रेसी भड़क गए है। सत्ता पक्ष के नेताओ में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री के खिलाफ किच्छा कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। उक्त मामले में आज जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा ने उक्त मुकदमा दर्ज होने पर नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े किए। जिलाध्यक्ष गाबा ने कहा कि कल इस मामले के लेकर एसएसपी ऊधम सिंह नगर से वार्ता की जायेगी।
विगत शुक्रवार को पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ० गणेश उपाध्याय और बिजली विभाग के एसडीओ के बीच किच्छा में हुए विवाद के बाद किच्छा कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व दर्जा राज्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से कांग्रेसी भड़क गये है। जिलाध्यक्ष गाबा ने कहा कि किच्छा कोतवाली पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं के दवाब में कार्य करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता पिछले 4 दशकों से समाजसेवा के कार्य करता चला आ रहा है। वह सम्मानित जनप्रतिनिधि होने के साथ साथ उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलनकारी भी है। परन्तु भाजपा के नेताओं के दवाब में किच्छा कोतवाली पुलिस ने बिना निष्पक्ष जांच किए एक तरफा कार्यवाही करते हुए दिनेश चंद्र गुरुरानी के झूठे और मनगढ़त निराधार आरोपों के आधार पर डा० गणेश उपाध्याय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिलाध्यक्ष गाबा ने आरोप लगाया कि किच्छा कोतवाली पुलिस द्वारा कांग्रेसी नेता द्वारा दी गयी तहरीर पर अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। यदि जल्द ही बिजली अधिकारी दिनेश चंद्र गुरुरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो किच्छा कोतवाली का घेराव करते हुए जन आन्दोलन किया जायेगा।