राज्यों की श्रृंखला में बेहतर वित्तीय स्थिति के मामले में उत्तराखंड ने पाया दूसरा स्थान।

ऋषिकेश। छोटे राज्यों की वित्तीय स्थिति के मामले में उत्तराखंड ने गोवा के बाद दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि का श्रेय टैक्स बार एसोसिएशन ने उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को दिया है। टैक्स बार एसोसिएशन ने आज पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। मौके पर टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल के वित्त मंत्री रहने के दौरान ही राज्य को 6 हजार करोड़ के राजस्व का फायदा हुआ। बिल लाओ इनाम पाओ और मेगा ड्रॉ योजना ने राज्य के राजस्व को बढ़ाने में अपना अहम योगदान दिया है। इन योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए प्रेमचंद अग्रवाल ने अहम भूमिका निभाई है।

पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि पहाड़ी और छोटे राज्यों की वित्तीय प्रबंधन आदि के संबंध में उत्तराखंड ने गोवा के बाद दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यह राज्य के लिए गर्व की बात है। उनके तीन साल के वित्तीय कार्यकाल के दौरान जो वित्तीय प्रबंधन किये गए उसी के परिणाम स्वरूप आज उत्तराखंड को गौरवान्वित होने का अवसर मिला है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भविष्य में राज्य पहले नम्बर पर स्थान प्राप्त करेगा ऐसी उम्मीद है। डॉ अग्रवाल ने बताया कि असम, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश आदि राज्यो की रैंकिंग उत्तराखंड से पीछे है। यह हमारे प्रदेश लिए गर्व का क्षण है। बताया कि यह उपलब्धि राज्य के मजबूत वितीय अनुशासन, पारदर्शी प्रशासन और विकासोन्मुख नीतियों का परिणाम है।















