उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट – इंटर में तनु चौहान ने 97.60% अंक पाकर राज्य में किया टॉप।
देहरादून। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित किया। उत्तराखंड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में कुल 123945 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें 103080 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।इंटरमीडिएट में कुल परीक्षा फल 80.98% रहा इसमें छात्रों का प्रतिशत 78.48% रहा जबकि बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.49% रहा।
बाइट – धन सिंह रावत शिक्षा मंत्री
मंत्री धन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इंटरमीडिएट में आर एल एस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर उधम सिंह नगर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60% अंक पाकर राज्य में टॉप किया है। इंटरमीडिएट परीक्षा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चिनियालीसौड उत्तरकाशी की छात्रा हिमानी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 90 7% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।