वीडियो वायरल :- बीच सड़क पर चले लात-घूंसे, हुई जमकर मारपीट।
श्रीनगर। इन दिनों श्रीनगर में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो बुगाणी रोड का बताया जा रहा है. इस सीसीटीवी वीडियो में कुछ आधा दर्जन युवा एक दूसरे पर जमकर लात घूसें बरसा रहे हैं. साथ एक युवक को लाठी से भी पीटा जा रहा है. वीडियो 15 जुलाई के बताया जा रहा है।
मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. जिनमें छात्रसंघ सचिव सम्राट सिंह राणा, छात्र कार्तिक मीणा, अमन पंत, मनीष नेगी, नितिन नेगी, अर्जुन नेगी व अभिलाष घिल्डियाल का नाम शामिल है.ये सभी छात्र हेनब गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिडला परिसर के छात्र है. कोतवाल श्रीनगर रवि सैनी ने बताया श्रीनगर-बुघाणी रोड पर शराब के नशे में छात्र हुड़दंग कर रहे थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम सात छात्रों को पकड़कर कोतवाली लाई। उन्होंने बताया कि छात्रों की मेडिकल जांच में उनके नशे में होने की पुष्टि हुई है।