देखिये वीडियो :- पुलिसकर्मियों का सराहनीय कार्य, आग से सकुशल बाहर निकाला व्यक्ति को।
पुलिस ने झुलसे व्यक्ति को उपचार के लिये एम्स ऋषिकेश में कराया भर्ती।
ऋषिकेश। आग की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पहुँचे पुलिस कर्मियों ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद एक व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाल लिया। बाद में पुलिस ने व्यक्ति को उपचार के लिये एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया है। पुलिसकर्मियों के इस सराहनीय बचाव कार्य की जमकर तारीफ हो रही है। जिसके यह पुलिसकर्मी हकदार भी है।
वीडियो 👆👆
बताते चले कि थाना लक्ष्मणझूला पर सूचना प्राप्त हुई की चीला प्रोजेक्ट कॉलोनी के सरकारी आवास में आग लगी हुई तथा एक व्यक्ति कमरे में मौजूद है ।
सूचना पर तत्काल रूप से चीला चौकी प्रभारी श्रद्धानंद सेमवाल HC(UT) नीरज कुमार , कांस्टेबल मेजर तोमर राहत बचाव कार्य हेतु तत्काल मौके पर रवाना हुए तथा मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपनी जान माल की परवाह न करते हुए कमरे के अंदर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया तथा पुलिस कर्मियों द्वारा कंबल ओढ़कर किसी तरह बमुश्किल तरीके से कमरे के अंदर आग में झुलसे व्यक्ति 47 वर्षीय अमित पुत्र रामप्रकट निवासी चीला कॉलोनी बाहर निकाला तथा झुलसे व्यक्ति को तत्काल रूप से एम्बुलेंस के माध्यम से ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है।बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति चीला प्रोजेक्ट में आयल मेंन का काम करता है। जो संभवत शराब के नशे में प्रतीत हो रहा था। फ़िलहाल बचाव कार्य की काफ़ी प्रशंसा हो रही है।