देखिए वीडियो, अवैध मिट्टी माफियाओं की शिकायत करने पर किस भाजपा नेता को दी जा रही है धमकियां!
कुछ परमिशन के आड़ में अवैध मिट्टी कारोबार का खेल जोरों पर,500 घन मीटर की परमिशन की आड़ में खुदा 5000 घन मीटर, खेत बना तालाब, भाजपा के कद्दावर नेता का है इन माफियाओं को संरक्षण।
रुद्रपुर/किच्छा। जनपद उधम सिंह नगर के तहसील किच्छा क्षेत्र अंतर्गत दरूउ क्षेत्र में अवैध मिट्टी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, और चले भी क्यों ना क्योंकि किच्छा विधानसभा के एक बड़े नेता का हाथ जो सिर पर है। इतना ही नहीं इस अवैध मिट्टी के कारोबार में अपने आप भाजपा का नेता कहने वाले कुछ नेता भी शामिल हैं। इससे तो वही कहावत चरितार्थ हो रही है कि “”जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का”” कुछ इसी तर्ज पर अवैध मिट्टी के कारोबार का खेल जमकर खेला जा रहा है। मगर राजस्व विभाग हाथ पर हाथ रखे हुए बैठा है।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं किच्छा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दरूउ क्षेत्र में कुछ मिट्टी माफिया राजस्व के कुछ अधिकारियों से सांठगांठ करके इस समय अवैध मिट्टी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जिन्हें किसी का भी कोई ख़ौफ़ व डर नही है। डर ना होना भी लाज़मी हैं क्योंकि इस पूरे खेल में कुछ अपने आप को भाजपा के नेता कहलाने वाले जो है और तो ओर इन माफियाओं के सर पर किच्छा विधानसभा के चर्चित व कद्दावर नेता का जो हाथ। सूत्रों की माने तो बताया जाता है कि उक्त क्षेत्र में 500 घन मीटर की मिट्टी उठाने की परमिशन थी जबकि उक्त जगह के पास से लगभग 5000 घन मीटर मिट्टी उठ चुकी है लगातार बदस्तूर जारी है।
बाईट – श्रीकांत राठौर, प्रदेश अध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी – शिकायतकर्ता
जबकि इस मामले में हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत राठौर ने उक्त जगह के आसपास के किसानो के साथ मिलकर इस मामले की शिकायत की तो उन्हें भी माफियाओं द्वारा इस मामले मैं हाथ ना डालने की धमकियां दी जा रही हैं श्रीकांत राठौर ने आरोप लगाया कि इसमें तहसील के एक पटवारी की भूमिका पूरी तरीके से संदिग्ध है तथा उसकी मिलीभगत भी सामने नजर आ रही है आरोप लगाया कि 500 घन मीटर कि जहां परमिशन मिली थी वहां 5000 से भी अधिक घन मीटर मिट्टी उड़ चुकी है तथा अधिक मिट्टी के उठान होने के चलते वहां पर तालाब जैसी स्थिति बन गई है तथा पानी निकलने की कगार पर है मगर प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर किच्छा तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी से इस मामले की जानकारी ली तो उन्होंने बताया की उनके मामला संज्ञान में है तथा खनन विभाग को अवगत करा दिया गया तथा टीम द्वारा निरीक्षण भी कर लिया गया। जल्द ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
उधर इस मामले में खनन विभाग के अधिकारी से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया मगर उनसे सम्पर्क नही हो पाया।