मौसम जानकारी :- पढ़िए खबर कब तक प्रदेश में और बढ़ेगा तापमान।
उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ पहुँच रहा 12 जनवरी को प्रदेश में।
देहरादून। जहां एक और प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ठंड की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है तो वहीं अब उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है । उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में आगामी 11 जनवरी तक तापमान बढ़ने के आसार हैं ।
बाइट–बिक्रम सिंह–निदेशक–उत्तराखंड मौसम केंद्र।
मैदानी इलाकों के साथ-साथ पर्वतीय इलाकों में भी ठंड का प्रकोप कम होने जा रहा है । हालांकि बिक्रम सिंह ने यह भी बताया कि आगामी 12 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड पहुंच रहा है जिसकी वजह से जहां 12 जनवरी से अगले कुछ दिनों तक मैदानी इलाकों में मध्यम स्तर की बारिश होगी तो वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात होने की संभावनाएं है ।