किच्छा पुलिस ने किया खुलासा, उठे सवाल? पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगे प्रश्नचिन्ह!
- कांग्रेस नेता गुलशन सिंधी के मामले का खुलासा लोगो की समझ से है परे, बना लोगो मे चर्चा का विषय!
- विधायक के पुत्र ने सीओ की कार्यप्रणाली पर लगाये गम्भीर आरोप!
- गुलशन सिंधी के भाई मनोज सिंधी ने भी इस खुलासे को लेकर उठाये सवाल, दिखे काफी नाराज।
- चर्चा- सीओ के खुलासे के दौरान अपराधियों का रहा बोलबाला, वीडियो में अपराधी मूछो पर ताव देते आ रहे है नज़र।
- आमतौर पर खुलासे के दौरान आरोपियों से पत्रकारों से वार्ता की होती है मनाही, मगर सीओ साहब ने दी छूट।
- तो क्या पुलिस के इस खुलासे में नजर आ रहा है झोल, खुलासा प्री प्लानिंग था?
किच्छा। जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत में विगत दिनों कांग्रेस नेता पर हुए हमले का आज कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य फरार चल रहा है। तो पीड़ित के भाई मनोज सिंधी व विधायक पुत्र गौरव बेहड़ ने पुलिस के इस खुलासे पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कई गम्भीर आरोप लगाए है। वही दूसरी ओर आरोपी पुलिस के सामने ही अपना परिचय देते हुए नजर आ रहे है। जिसको लेकर कई तरह के प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे है।
वीडियो में आरोपी मूछो को ताव देता हुआ
उधर विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र गौरव बेहड़ ने भी इस खुलासे के लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाये है। इस पूरे खुलासे पर उन्होंने कई सवाल खड़े किए है तथा गम्भीर आरोप भी लगाए है।किच्छा पुलिस द्वारा आज विगत दिनों कांग्रेस नेता पर हुए हमले का किच्छा कोतवाली में सीओ ओमप्रकाश ने खुलासा किया।
वार्ता करते हुए आरोपी
खुलासा भी ऐसा जो समझ से परे है तथा पूरा खुलासा अनोखे तरीके से किया गया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। फ़िलहाल इस मामले में विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र गौरव बेहड़ ने प्रेसवार्ता के दौरान कई तरह के सवालिया निशान उठाये है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरा खुलासा प्री प्लानिंग था जो समझ से परे है। उन्होंने सीओ की प्रणालि पर सवालिया निशान खड़े किये। उन्होंने कहा इस पूरे मामले में लीपापोती की गई है। उन्होंने कहा कि डीजीपी साहब ने किताब लिखी थी खाकी में इंसान उसको पूरी तरह से उल्टा किया गया। किच्छा पुलिस ने जो खुलासा किया है वह पूरी तरह झूठा है।खुला आरोप लगाया कि सीओ इस पद पर रहने लायक नही है यहाँ तक कि वह वह इस वर्दी लायक नही है। साथ हि उन्होंने खुला चलेज भी दिया। उन्होनें कहा कि किच्छा में बने रहने के लिये इस तरह का काम किया है क्योंकि यह क्षेत्र खनन का एरिया है।
बाईट- विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र गौरव बेहड़
आप को बताते चले कि कुछ दिन पूर्व कांग्रेस नेता गुलशन सिंधी को बाज़ार के सबसे व्यस्तम चौराहे रोडवेज चौराहे पर बेहरहमी से मारपीट कर दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए ओर उनका उपचार रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली गेट पर खुलासे व सीओ समेत कोतवाल के स्थान्तरित करने की मांग को लेकर धरना दिया तथा एसएसपी के आश्वासन के बाद मामले का खुलासा करने का भरोसा दिया। इस मामले में पुलिस आज पुलिस ने खुलासा किया।
बाईट – मनोज सिंधी – पीड़ित गुलशन सिंधी के भाई
मामले का खुलासा करते हुए सीओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि एसएसपी महोदय के निर्देश पर तीन टीमें गठित की गई। उन्होंने कहा कि गुलशन सिंधी पर हमला करने वालें चार आरोपियों में से हरमन सिंह पुत्र स्व सुखविंदर सिंह कालरा निवासी ग्राम छोई,रामनगर नैनीताल,अमृतपाल सिंह पुत्र सरदार सुखदेव निवासी रूद्रपुर, अजयपाल सिंह विर्क पुत्र स्व देवेंद्र सिंह विर्क निवासी डिबडिबा विर्क फार्म,बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में प्रयोग हुई दो गाड़ी मे से एक गाड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद कर ली है। उन्होंने ने बताया कि फरार आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
तो वही दूसरी ओर कांग्रेस नेता के भाई मनोज सिंधी ने इस खुलासे को गलत करार दिया है तथा उन्होंने कहा कि जो पुलिस ने लड़की का मामले को लेकर जो खुलासा किया है वह बेहद ही गलत है। पुलिस द्वारा किये गए खुलासे पर कई तरह के सवालिया निशान खड़े हो रहे है।