विकास के नए आयाम को छू रहा किच्छा : विधायक शुक्ला
विधायक निधि से हुए निर्माण कार्य का विधायक ने किया लोकार्पण
किच्छा। विकास के नए आयाम को छू रहा है किच्छा शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही अन्य योजनाओं के लिए प्रदेश व देश की डबल इंजन की सरकार लगातार बजट आवंटित कर रही है। यह बात विधायक राजेश शुक्ला ने ग्राम सभा नजीमाबाद पहाड़ी बस्ती मंदिर परिसर में विधायक निधि से बने चारदीवारी, टाइल फर्स व चबूतरे के निर्माण कार्य का लोकार्पण के दौरान कही। इससे पूर्व ग्राम प्रधान अजय साहनी व वरिष्ठ भाजपा नेता शेर सिंह विर्क के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक राजेश शुक्ला का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ चुके किच्छा को मॉडल डिग्री कॉलेज देकर किच्छा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए शिक्षा सबका अधिकार को सार्थक किया। विधायक शुक्ला ने कहा कि 15 वर्षों से निर्माणाधीन पंडित राम सुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर के लिए डबल इंजन की सरकार ने 1 महीने के अंतराल में 345 करोड रुपए की धनराशि का बजट स्वीकृत किया जिससे पूरे जिले को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। किच्छा विधानसभा क्षेत्र का हर गांव विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित हो चुका है, विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पानी समेत सभी क्षेत्रों में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं जिसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
वरिष्ठ भाजपा नेता शेर सिंह विर्क ने कहा कि पिछले जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार किच्छा विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा की गई क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला जी द्वारा किच्छा विधानसभा में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं जो धरातल पर दिखाई दे रहे हैं।
इस अवसर पर संजू कोरंगा, अमित मर्तोलिया, दीवान सिंह, कश्मीर सिंह, दीपक कोरंगा, शेखर सिंह , विजय उपाध्यक्ष, बसन्ती कोरंगा, दीपा जोशी, सावंत सिंह आदि उपस्थित थे।