विधायक बेहड के प्रयासों से बंड़ियाभट्टा नमक फैक्ट्री टूटे पुल का 2 लेन में नवनिर्माण कार्य की मिली स्वीकृति।


किच्छा। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उनके पूर्व के प्रयासों से किच्छा के बंड़िया नमक फेक्ट्री स्थित पुल निर्माण की मांग पर आज इसी संबंध में मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 638/2024 के अंतर्गत जनपद उधम सिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र किच्छा के बंड़िया भट्टा के नमक फैक्ट्री में आपदा में टूटे पुल का 2 लेन में नव निर्माण कार्य प्रथम चरण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गयी है | इस प्रथम चरण के अंतर्गत 60 मीटर सुपन सेतु की लागत 8.58 लाख की प्रशस्ति एवं वित्तीय स्वीकृति लोक निर्माण विभाग को प्राप्त हो गयी |बेहड़ ने कहा की वे जबसे विधायक बने हैं तब से लगातार उनके द्वारा बंड़िया भट्टा के नमक फैक्ट्री में आपदा में टूटे पुल तथा पुरानी गल्ला मंडी किच्छा में पुल निर्माण को लेकर पत्राचार किया जा रहा था तथा तथा मुख्यमंत्री को से भी कई बार इन पुल के निर्माण की मांग की जा रही थी |बेहड़ ने कहा आज बंड़िया नमक फेक्ट्री स्थित पुल निर्माण के प्रथम चरण की स्वीक्रति प्राप्त हुयी है तथा शीघ्र ही तथा जल्दी पुल निर्माण का कार्य आरम्भ कराया जाएगा इस पुल निर्माण होने के पश्चात भारी तादात में आसपास के रह रहे लोगों को आने-जाने में सुविधा प्रदान होगी | विधायक बेहड़ ने बंड़िया नमक फेक्ट्री पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान किये जाने हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया |
