वाहन स्वामी व एआरटीओ की लापरवाही से मजदूर 24 घण्टे तक रहे भूखे प्यासे!!
मजदूरों के फंसे होने की सूचना पर कांग्रेस असंगठित कामगार के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा पहुंचे मोके पर, प्रशासन आया हरकत में, लगभग दो घण्टों के बाद बसों से मजदूर गन्तव्य हुए अपने घरों को।
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर के मुख्यालय में एक अजीब घटना देखने को मिली। जहाँ एक वाहन स्वामी व एआरटीओ रुद्रपुर की लापरवाही का खामियाजा लुधियाना से बिहार जा रहे मजदूरों को 24 घण्टे छोटे छोटे बच्चों को भूखे प्यासे रहकर उठाना पड़ा। हालांकि बाद में कांग्रेस नेता व मीडिया हस्तक्षेप के चलते के बाद पुलिस व विभाग हरकत में आया। तब कहि जाकर मजदूर अपने गंतव्य स्थानों के लिये रवाना हुए।
आप को बताते चले कि विगत दिवस पंजाब के लुधियाना से दो बसों में मजदूर सवार होकर यूपी को गोंडा व बिहार के लिये अपने बच्चों के साथ रवाना हुए थे मगर रुद्रपुर में एआरटीओ ने उक्त बसों को रोक लिया और दोनों बसों को सीज कर दिया तथा बसों को ऊधम सिंह नगर व रामपुर बॉर्डर पर बने चैक पोस्ट पर खड़ा कर दिया। मजदूरी करके अपने घर जा रहे इन मजदूरों पर पैसे न होने के चलते वही बसों पर रुक गए तथा विभाग द्वारा इन मजदूरों पर मानवता के चलते तरस भी नही आया। प्रेग्नेंट महिला व बच्चों के साथ महिलाओं ने मच्छरों के बीच रात गुजारी। इतना ही नही इन मजदूरों के पास पैसे न होने के चलते अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ महिलाओं व पुरुषों ने 24 घण्टे भूखे प्यासे रहकर अपना समय व्यतीत किया। गर्ववती महिला व महिलाओं एवं बच्चों के तड़पते रहे, जिनकी हालत बद से बदतर हो रही थी।
रुद्रपुर में बसों के कारण पूरे ना होने के चलते एआरटीओ ने दोनों ही बसों को सीजकर कर दिया जिसके बाद मजदूरों ने एआरटीओ से गुहार लगाई और एआरटीओ ने डग्गामार बसों के मालिक से कहा कि वह इन मजदूरों को घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाएं क्योंकि बस कंपनी के द्वारा मजदूरों से पूरा टिकट का किराया लिया जा चुका था।
बाईट – मजदूर
वही एआरटीओ ने कोशिश की कि रुद्रपुर परिवहन विभाग के एआरएम से बात भी की लेकिन मजदूरों के पास किराया ना होने के चलते रुद्रपुर परिवहन विभाग के एआरएम ने भी बिना पैसे भेजने से इनकार कर दिया जिसके चलते 24 घंटे से ज्यादा इन मजदूरों को अपने परिवार गर्भवती महिलाओं और बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे भूखे प्यासे रहना पड़ा और इंतजार करना पड़ा कि आखिरकार वह अपने आशियाने तक का पहुंचेंगे हालांकि मीडिया के हस्तक्षेप के बाद सोया हुआ प्रशासन जागा और सीज की गई बसों को इन मजदूरों के घर तक छोड़ने के लिए चालानी कार्यवाही की गई। हालांकि बाद कुछ लोगों ने उक्त मजदूरों को खाने के लिये बिस्कुट व पीने के लिए पानी आदि की व्यवस्था भी की।
बाईट – सीपी शर्मा – प्रदेश अध्यक्ष – कांग्रेस असंगठित कामगार, उत्तराखंड।
मजदूरों के पिछले 24 घण्टे से भूखे प्यासे होने की सूचना मिलने पर कांग्रेस असंगठित कामगार के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा भी पहुंच गए। जहाँ सीपी शर्मा इन मजदूरों के रहनुमा बनकर आये और प्रशासन को अवगत करने के बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लगभग 3 घण्टे बाद उक्त बसे अपने गन्तव्य स्थानों के लिये रवाना हुई।
बाईट – विजेंदर साह – कोतवाल, रुद्रपुर।