भाईचारा एकता मंच द्वारा महिलाओं का सम्मान सराहनीय कदम : विधायक शिव अरोड़ा।
धूमधाम से मना चतुर्थ नारी सम्मान समारोह, समाजहित से जुड़ी महिलाओं को किया सम्मानित।
रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच द्वारा नारी सम्मान समारोह कर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं का सम्मान करना एक सराहनीय कदम है महिलाओं को आगे लाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़कर ही देश ,प्रदेश और समाज का विकास संभव है। उक्त विचार क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा ने भाईचारा एकता मंच के नारी सम्मान समारोह में व्यक्त किए उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह भाईचारा एकता मंच के साथ हैं और जब जब मंच को जरूरत होगी तो वह हर समय मंच के साथ खड़े मिलेंगे ।
हर वर्ष की भांति भाईचारा एकता मंच द्वारा महिला दिवस से पूर्व आयोजित नारी सम्मान समारोह में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता रुद्रपुर ब्लाक की ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा द्वारा की गई तथा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीमा अरोड़ा , अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी प्रिया शर्मा रहीं।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग से प्रभारी ह्यूमन सेल बसंती आर्या ,उपनिरीक्षक राखी धोनी, नेहा राणा, उपनिरीक्षक वंदना चौधरी, कांस्टेबल ममता आर्या ,बलविंदर कौर यातायात पुलिस से शहनाज खान सहित विभिन्न क्षेत्रों की 251 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बाहर से आए कलाकारों द्वारा सुंदर झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में मुख्य रूप से अग्रवाल महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ,प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार, प्रदेश महामंत्री मुमत्याज अहमद, प्रदेश कोषाध्यक्ष नन्नू सिंह पाल ,संगठन की मुख्य संयोजिका काजल गंगवार, ममता श्रीवास्तव, सुमन पन्त शीला चौधरी, गीता सिंह ,कल्पना सक्सेना, सीमा विश्वास ,ताप्ती राय, आशा शुक्ला, चम्पा त्रिपाठी भवानी बिष्ट ,लक्ष्मी देवी,सहित संगठन के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे