रेलवे स्टेशन पर जाल लगाकर पकड़े 150 बंदर, कालाढूंगी के जंगलो में छोड़ा।

संवाददाता – मुकेश सैनी, सुल्तानपुरपट्टी।
सुल्तानपुरपट्टी। नगर मे बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा निवासी अरमान अहमद की टीम ने रविवार क़ो नगर के रेलवे स्टेशन पर जाल लगाकर लगभग 150 बंदरों को पड़कर कामयाबी हासिल की जिससे नगर के लोगों में राहत मिली। नगर में बंदरों द्वारा लगातार आतंक देखने को मिल रहा है ।

नगर वासियों की लगातार शिकायतों पर नगर पंचायत के अध्यक्ष राजीव सैनी ने बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा से एक टीम बुलाई जो तीन दिवसीय लगातार अपना काम कर रही है रविवार को टीम ने रेलवे स्टेशन मैदान पर जाल लगाकर लगभग 150 बंदरों को पकड़ा। ठेकेदार ने बताया कि रोजाना नगर मे जगह जगह जाल लगाकर बंदरों क़ो पकड़ा जा रहा है। पकड़े गए बंदरों को कालाढूंगी के जंगलों में नगर पंचायत अधिकारियो की निगरानी में छोड़े जा रहे है।
