16 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में कोहराम।

रामनगर,उत्तराखंड। उत्तराखंड के रामनगर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है,जहाँ मोहल्ला गुलरघट्टी नई बस्ती क्षेत्र के 16 वर्षीय किशोर फैसल पुत्र नूर अली ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार में कोहराम मच गया।परिजनों के अनुसार फैसल ने घर के अंदर ही अज्ञात कारणों से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी, परिजनों को इस बात का पता तब चला जब सब बहुत देर हो चुकी थी,हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गए,

कोतवाली रामनगर के कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर सरकारी अस्पताल के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अगले दिन सुबह पूरी की जाएगी।फैसल की मौत से परिवार पर गहरा शोक है,परिजन लगातार रो-रोकर बुरी तरह से टूट चुके हैं,परिवार के सदस्यों ने बताया कि फैसल एक शांत स्वभाव का किशोर था और उसके आत्महत्या करने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि फैसल का कोई विशेष तनाव या मानसिक परेशानी के संकेत अभी तक सामने नहीं आए हैं।पुलिस ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा,इस समय हम आत्महत्या के कारणों की जांच कर रहे हैं,कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और परिजनों से भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है,साथ ही पड़ोसियों और फैसल के परिचितों से भी बयान लिए जा रहे हैं।इस घटना ने पूरे मोहल्ले में शोक और सन्नाटा फैला दिया है,स्थानीय लोग बताते हैं कि फैसल का परिवार साधारण जीवन यापन करता था और सभी लोग आपस में अच्छे संबंध रखते थे,फिलहाल फैसल के शव का पोस्टमार्टम कर उसकी मौत के पीछे की सच्चाई को उजागर करने की कोशिश की जा रही है।पुलिस की प्राथमिक जांच में कोई संदिग्ध परिस्थितियाँ नहीं दिख रही हैं, लेकिन पूरी जांच जारी है,मृतक किशोर फैसल की आत्महत्या से रामनगर समाज में एक बार फिर से मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक तनाव पर सवाल उठने लगे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि आत्महत्या जैसी घटनाओं को रोकने के लिए समाज और परिवार को अधिक संवेदनशीलता से बच्चों की मानसिक दशा पर ध्यान देना चाहिए।आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तय की जाएगी।
