उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के स्नातक स्तरीय पदों हेतु लिखित परीक्षा 21 को, जनपद में बने 46 केंद्र।

रुद्रपुर।- आगामी 21 सितंबर रविवार को 11 बजे से 01 बजे तक उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के स्नातक स्तरीय पदों हेतु लिखित परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा को शान्तिपूर्ण तथा पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु जनपद में 46 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिनमे कुल 18196 परीक्षार्थी परीक्षा देगें।

उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने जिला सभागार में केन्द्र व्यवस्थापकों, समन्वयको व सैक्टर मजिस्ट्रेटो की बैठक लेते हुए परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शिता तथा निष्पक्षता से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि जनपद में 46 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। उन्होने बताया कि रूद्रपुर/किच्छा में कुल 22 परीक्षा केन्द्र है जिनमें कुल 8710 परीक्षार्थी परीक्षा देगें, खटीमा में कुल 09 परीक्षा केन्द्र है जिनमें कुल 3390 परीक्षार्थी परीक्षा देगें व काशीपुर में कुल 15 परीक्षा केन्द्र है जिनमें कुल 6096 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। उप जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा कार्य में कोई लापरवाही भी क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा की ड्îूटी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, निर्धारित समय पर अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र में प्रवेश होना चाहिए, परीक्षा केंद्र में आवश्यक दिशा-निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन करते हुए सीसी टीवी कैमरे की जद में प्रश्नपत्र रखे व खोले जाएं। उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षा का आयोजन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही करवाया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगायी गयी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के भीतर मोबाइल फोन तथा ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी या किसी भी अन्य प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है।

उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्रों मंे आयोग द्वारा लगाये गये जैमर को पहले ही अवश्य चैक कर लिया जाये कि काम कर रहा है या नही। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। उन्होने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार सभी परीक्षार्थियों की वायोमैट्रिक करायी जायेगी। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्र में कोई भी व्यक्ति बिना परिचय पत्र के न रहे इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा अवधी में निर्वाध्य विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेगें। समस्त परीक्षा केन्द्रों में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहित की धारा 163 लागू रहेगी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत चंदन सिंह, जीएस कार्की, उप श्रमायुक्त केके गुप्ता, परिवहन कर अधिकारी नन्दन प्रसाद आर्य, सहायक निदेशक रेशम ममता चन्द, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील सहित आयोग के प्रतिनिधि, सैक्टर मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी, केन्द्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित थे।
