अतिक्रमण हटाने के विरोध में कलेक्ट्रेट के बाहर विधायक बेहड़ ने दिया धरना।
- सैकड़ो समर्थकों के साथ जताई नाराजगी, कहा सरकार की इस कार्यवाही आगे भी होगा विरोध।
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जनपद में अलग अलग स्थानों से सरकारी जमीन से हटाया जा रहे अतिक्रमण व किसानों व अन्य को बांटे गए नोटिस के विरोध में किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ अपने सैकड़ों स्थानीय लोगों, किसानों के साथ मिलकर रुद्रपुर स्थित में कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विधायक बेहड़ ने धामी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो भाजपा वाले कहते है कि अटल जी ने बनाया है मोदी जी सवारेंगे, मगर यहाँ तो भाजपा की प्रदेश सरकार तोड़ेगी।
इस दौरान विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि जो लोग पिछले कई वर्षो से बसे हुए है उन लोगों को बुल्डोजर की कार्यवाही करके उजाड़ा जा रहा है। इतना ही नही किसानों की जमीने भी हड़पने के लिये जिला प्रशासन के द्वारा नोटिस थमाया जा रहा है। साथ ही स्थानीय लोगो को नोटिस थमाए जा रहे है। जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जाएगा।
बाईट – तिलकराज बेहड़ – किच्छा, विधायक।
धरने के दौरान विधायक बेहड ने प्रदेश सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ अतिक्रमण के नाम पर लोगो को उजाड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा नारा लगाया है कि अटल जी ने बनाया है मोदी जी सवारेंगे, इस नारे को भाजपा ने सरकार ठीक उलटा किया है। न तो मोदी जी सवारेंगे बल्कि धामी जी सवालेंगे ओर उसके अलावा तोड़ेंगे। कुल मिलाकर प्रदेश की भाजपा सरकार हठधर्मिता पर उतारू है ओर इस लड़ाई को वह जारी रखेंगे।