सरदार भगत सिंह गवर्नमेंट पी.जी. कॉलेज में आर्ट वर्कशॉप का सफल आयोजन।


रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह गवर्नमेंट पी.जी. कॉलेज में दो दिवसीय आर्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसका संचालन प्रख्यात कलाकार श्रीमती निधि बारी ने किया।पहले दिन निधि बारी ने छात्रों को उत्तराखंड की पारंपरिक ऐपन आर्ट के महत्व और इसकी तकनीक के बारे में विस्तार से बताया तथा बच्चों को स्वयं अपने हाथों से आर्टवर्क बनाने का अवसर दिया। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया।

दूसरे दिन वर्कशॉप का समापन किया गया, जहाँ प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र (Certificates) प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।निधि बारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कला केवल एक अभिव्यक्ति नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा से जुड़ने का एक साधन है। उनकी सोच और मेहनत आज की पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है, क्योंकि वह इस लोककला को उच्च स्तर तक पहुँचाने का सपना देखती हैं।कॉलेज प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कार्यशालाएँ छात्रों को उनकी रचनात्मक प्रतिभा को निखारने का अवसर देती हैं और साथ ही उन्हें अपनी जड़ों से जोड़े रखती हैं।
