सामिया की सभी रिकवरी 15 जनवरी तक हो जाएगी पूरी – आसिम।
रुद्रपुर। सामिआ लेक सिटी का मानचित्र स्वीकृत है तथा एक्सटर्नल डेवलपमेंट चार्ज पाँच करोड़ से अधिक का पूरा भुगतान हो चुका है। लेक सिटी पर अंतिम बैंकर्स लोन में हडको का पूरा भुगतान हो चुका है तथा दो अन्य बैंक ICIC एवं HSBC के सेटलमेंट अनुसार भुगतान प्रति माह हो रहा है। जिसका साक्ष्य मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
192 ग्राहकों का रिफ़ंड प्रति माह हो रहा है तथा तहसील की रिकवरी का भुगतान निरंतर किया जा रहा है तथा कंपनी प्रवक्ता ने ये भी बताया कि सभी पूरी रिकवरी 15 जनवरी तक पूरी हो जाएगी। कंपनी प्रवक्ता ने साक्ष्य के साथ ये भी बताया कि इस बड़ी परियोजना जो मुख्यमंत्री के इन्वेस्टमेंट मोड्यूल पर आधारित है उसने जो भी भूमि चक रोड या गूल की है उसके लिये परियोजना के दो तरफ़ सरकारी रोड को चौड़ीकरण के लिए सामिआ को अपनी भूमि मानचित्र में शाशन आदेश के अनुसार देनी पड़ी और उसकी एक्सचेंज प्रकीर्तियाँ चल रही है। प्रवक्ता ने बताया कि सभी ग्राहकों का रिफ़ंड अगस्त 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा एवं सभी पहले के बाइक हुए फ़्लैट्स का बजी कार्य 2024 में पूरा कर के देनी की परकीय प्रारंभ कर दी गई है।
कंपनी के प्रवक्ता एवं परियोजना इंचार्ज आसिम ने सभी साक्ष्य मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किए। कंपनी के निदेशक जमील अहमद ख़ान ने जारी बयान बताया कि मानचित्र स्वीकृत नीनताल हाई कोर्ट के सितंबर 2009 के उत्तराखंड शासन को दिये निर्देश आधार पर होता है एवं खारा नंबर 390 सहित सभी क्रय पूरी तरह लीगल हैं तथा सेल करते समय कोई भूमि अंश या उस पर बने फ़्लैट्स पर कोई भी सरकारी बंधन नहीं था एवं जो क्रय हो चुकी वो पूरी तरह ग्राहकों की सुरक्षित प्रॉपर्टी है।