28 लाख की लागत की सैंजना नहर वाले मार्ग की मिली स्वीकृति-बेहड़

किच्छा। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा जानकारी देते हुए बताया किच्छा विधानसभा के अंतर्गत् सैजना में नहर वाला मार्ग जिसकी कुल लंबाई 0.600 किलोमीटर तथा कुल लागत 28.53 लाख रुपए है, इसका पी. सी. द्वारा नव निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय एंव वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। कार्य की स्वीकृति राज्य योजना के तहत प्राप्त हो गयी है तथा इन सड़कों का जल्द से जल्द निर्माण कार्य आरम्भ कराया जायेगा |

विधायक बेहड ने सड़क निर्माण की स्वीकृति दिए जाने हेतु उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज जी का धन्यवाद जताया और कहा कि त्रिस्तरीय चुनाव के चलते अचार सहिंता के कारण पिछले कुछ समय से विकास कार्य रुके हुए थे चुनाव अब पूर्ण हो चुके है इसलिए विकास कार्य अब पुनः प्रारम्भ कराये जा रहे है | जल्द ही किच्छा के ग्रामीण क्षेत्रों में रुके हुए कार्यो को पूरा कराया जायेगा साथ हि किच्छा के नगरीय क्षेत्रों में भी प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यो की रूप रेखा तैयार की गयी है तथा उन्हें आशा है की उनके द्वारा किच्छा विधानसभा की कुछ बड़ी सडको की स्वीकृति भी राज्य योजना के तहत शीघ्र प्राप्त हो जायेगी |
