मिट्टी डालने की परमिशन नेशनल हाइवे पर, मगर अवैध रूप से कालोनियो में डालने का काम जोरों पर।
किच्छा। ऊधम सिंह नगर जनपद के किच्छा क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर मिट्टी डालने की परमिशन की आड़ में अवैध मिट्टी का खेल जोरो पर है। शासन से नेशनल हाइवे पर मिट्टी डालने की अनुमति मिली है मगर कुछ मिट्टी का चुगान करने वाले लोग अवैध क्लोनिनाइजारो के साथ मिलकर थाना पुलभट्टा क्षेत्र स्थित एक नहर से लगे हुए खेत मे सैकड़ो डंपर मिट्टी डालकर पाट दिया। बिना किसी रोक टोक के धड़ल्ले से मिट्टी डालकर समतलीकरण करण किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो इस जमीन पर कुछ अवैध कालोनी काटने वाले क्लोनिनाइजारो द्वारा यह सारा खेल खेला जा रहा है, इस कालोनी को काटने में किच्छा शहर के बड़े व्यापारियों व ऊंची रसूख रखने वाले पार्टनरो द्वारा बिना किसी रोक टोक के धड़ल्ले से अपने कार्यो को अंजाम दे रहे है। वही ऐसे में सवाल उठ रहा है कि किच्छा क्षेत्र में कुछ जगह सिर्फ नेशनल हाइवे पर मिट्टी डालने की परमिशन है मगर नेशनल हाइवे पर न जाकर धड़ल्ले से अवैध कालोनियों में मिट्टी डाली जा रही है? मगर प्रशासन की इस ओर नजर नही जा रही है, जिसके चलते आये दिन डंपर कालोनियों में मिट्टी डालते हुए नजर आयेंगे।मगर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है…. क्रमशः…. (आगे पढ़िए -इस जमीन में किस तरह मिट्टी का डालकर किया जा रहा सरकारी नाले का भी समतलीकरण….!)