कांवड़ मेला चरम पर, चार करोड़ से ज्यादा शिवभक्त काँवड़िये अपने गंत्वयों की ओर हुए रवाना।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ यात्रा मेला अपने चरम पर पहुंच गया हैं इस समय डाक कावड़ के रूप में लाखों शिवभक्त कावड़िए हरिद्वार पहुंच रहे हैं जिससे सभी सड़कें हाईवे पूरी तरह कावड़ियों से भर गया हैं। धर्मनगरी अब भगवा रंग में रंगी नजर आ रही हैं जहा देखो वहा शिवभक्त काँवड़ीयों से एक अलग हीं नजारा देखने को मिल रहा हैं। बता दे की अब तक 4 करोड़ से भी अधिक कावड़िए हरिद्वार से पवित्र गंगा जल भर के रवाना हो चुके हैं यह कावड़िए कल अपने-अपने क्षेत्रों के शिव मंदिरो शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे।
बाइट:–अजय सिंह एसएसपी हरिद्वार
धर्मनगरी हरिद्वार में कावड़ यात्रा मेला हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण रहा है इस बार पुलिस प्रशासन के द्वारा नई पहल भी की गई थी जिससे शिव भक्त कांवरियों को इस पहल का लाभ मिला है हरिद्वार पुलिस के अलावा अन्य जिलों से पुलिस बल मेला क्षेत्र में तैनात किए गए थे जिसके चलते कावड़ यात्रा मेला अपने चरम पर पहुंचा है लगभग 4 करोड से ज्यादा शिवभक्त कांवड़ियें हरिद्वार से पवित्र गंगाजल भरकर अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कांवड़िए हरिद्वार से जल भर कर रवाना हो रहे हैं और डाक कावड़ के रूप में भी लाखों कावड़िए यहां पहुंच रहे हैं इसमें मोटरसाइकिल बड़े वाहनों से कावड़ियें हरिद्वार पहुंच रहे हैं वाहनों में डीजे की धुन पर भोले के भजनों पर नाचते हुए कावड़िए हरिद्वार पहुंचे हैं जिससे तीर्थ नगरी हरिद्वार का माहौल शिवमय हो गया है । वही दूसरी ओर पुलिस 19 कांवडियों को डूबने से बचाया है।