मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 02 की दर्दनाक मौत, 07 लोग घायल।



थराली। चमोली जनपद के थराली विधानसभा के ग्वालदम करणप्रयाग मोटरमार्ग पर घनियाल धार के समीप एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना ग्रस्त वाहन में 09 लोग सवार थे। इस हादसे के 02 लोगो की मौके पर मौत हो गई जबकि 07 अन्य लोग घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई तथा तत्काल रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। एसएसबी के जवानों, पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगो की मदद से घायलों व मृतको बाहर निकला गया तथा घायलों को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।















