बाबू मौसाय – ये पब्लिक है यह सब जानती है, बोले निवर्तमान मेयर रामपाल की कांग्रेस के मोहन खेड़ा मेयर के अधिकार तक नही जानते।
नगर निगम के दायरे से बाहर के विषय उठाकर पब्लिक को कर रहे भ्रमित
रुद्रपुर। पूर्व मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी मोहन खेड़ा को मेयर के अधिकारों तक की जानकारी है और न ही उन्होंने जनता के सामने विकास का कोई रोडमैप रखा। स्मार्ट मीटर और बिजली विभाग पर न तो नगर निगम का कोई नियंत्रण है और न ही यह नगर निगम का विषय है। सिर्फ भोलीभाली जनता को भ्रमित करने के लिए स्मार्ट मीटर का मुद्दा उठाया गया। कहा कि उन पर यह गाना सटीक बैठता है कि ये पब्लिक है बाबू पब्लिक, यह सफ जानती है,,,,
उन्होंने बताया कि नगर निगम के मेयर का कार्य शहर सुव्यवस्थित और स्वच्छ बनाना होता है। पथ प्रकाश की व्यवस्था, शहर की सफाई और सड़क निर्माण व चौड़ीकरण आदि कार्य करने की जिम्मेदारी होती है। शहर का सौंदर्यीकरण और पार्कों का रखरखाव आदि किया जाता है। इन कार्यों के लिए बजट की जरूरत होती है, जिसकी व्यवस्था सरकार करती है। कहा कि जिस तरह कांग्रेस प्रत्याशी नगर निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप मढ़ कर जनता को गुमराह कर रहे हैं, वह गलत है। कोई माई का लाल उन पर एक रुपये के भ्रष्टाचार का प्रमाण नहीं दे सकता।
कहा कि जिस तरह भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने संकल्प पत्र जारी करके अपना वीजन स्पष्ट किया, उसी प्रकार कांग्रेस को अपने विकास का रोडमैप तैयार करना चाहिए था, लेकिन उनके पास विकास की सोच ही नहीं है। वह धनबल के सहारे बैठे हैं और जनता को गुमराह करना उनका उद्देश्य है। लोहिया मार्केट को पुन: बसाने की जो कवायद चल रही है, उसमें फ्री दुकान देने का वायदा भी मोहन खेड़ा कर रहे हैं, जबकि कोई भी ऐजेंसी हो, लाभ भले ही न ले, लेकिन लागत मूल्य तो लेगी। फर्जी वायदों से जनता को छलने की कोशिश की जा रही है।