प्रतिबंधित चीतल के 05 जोड़ी सींग व 6.80 किलो अवैध गांजे के साथ दो तश्कर गिरफ्तार।
पुलिस टीम ने बाज़पुर के बन्नाखेड़ा जाने वाले मार्ग से किया गिरफ्तार।
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर पुलिस व एसओजी टीम ने प्रतिबंधित वन्य जीव प्राणी चीतल के 5 जोड़ी सींग व 6 किलो 80 ग्राम अवैध गंजे के साथ दो तश्करो को बाज़पुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उक्त मामले का खुलासा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टीसी ने अपने कार्यालय पर किया। साथ ही टीम को 2500 रुपये ईनाम देने की घोषणा की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वरा जनपद उधमसिंह नगर की एस० ओ०जी टीम को जनपद में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में एस०ओ०जी० टीम व बाज़पुर पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान बरहेनी चौराहे से बन्नाखेड़ा को जाने वाली सड़क पर बाइक UK18M- 9293 होण्डा साईन पर सवार 02 सन्दिग्ध व्यक्तियों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। जो मौके से भागने का प्रयास करने लगे तो दोनों को रोककर तलाशी ली तो बाईक चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम मेहरबान सिंह रावत पुत्र गोपाल सिंह निवासी गढ़वाल सभा के पास जसपुर खुर्द थाना आई०टी०आई० जनपद उधमसिंह नगर व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मेहन्दी हसन पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गड्डा कालोनी काशीपुर थाना काशीपुर जनपद उधमसिंह नगर बताया। दोनों के पास से एक प्लास्टिक का कट्टा बरामद हुआ जिसकी तलाशी में प्रति बन्धित वन्य जीव प्राणी चीतल के 05 जोड़ी सींग व 06 किलो 80 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उक्त लोगों द्वारा उक्त सींग व गांजा पौड़ी गढ़वाल के घुमाकोट क्षेत्र से काशीपुर व बाजपुर क्षेत्र में बेचने हेतु लाने की बात कबूली। मौके पर वन विभाग के कर्मचारियों को सींग की तस्दीकी हेतु बुलाया गया, जिनके द्वारा उक्त बरामदा सींग प्रतिबन्धित चीतल के होने की पुष्टि की। बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तगण के विरुद्ध कोतवाली बाजपुर में सम्बंधित धाराओं में मामला पंजीकृत किया है। उक्त मामले का खुलासा आज एसएसपी कार्यालय में एसएसपी ऊधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने किया। साथ एसएसपी ने टीम को 2500 रुपये ईनाम के देने की घोषणा की। पुलिस टीम में सीओ बाजपुर वंदना वर्मा, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, एसआई बाजपुर प्रदीप कोली, कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह, गिरीश काण्डपाल, प्रदीप कुमार, दीवान बोरा आदि शामिल थे।