सामिआ लेक सिटी में बनेगा लग्ज़री ‘देव निवास अपार्टमेंट’ : सीएमडी जमील
रुद्रपुर। सामिआ इंटरनेशनल बिल्डर्स लिमिटेड की आवासीय परियोजना सामिआ लेक सिटी में उत्तराखंड देव भूमि के नाम की तर्ज़ पर वैशाखी एवं चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर नये ‘देव निवास अपार्टमेंट’ अर्थात स्टूडियो अपार्टमेंट के लिये पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर कार्यालय परिसर पर सीएमडी जमील अहमद खान ने एक पत्रकार वार्ता भी की।
सीएमडी जमील अहमद खान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड की सबसे बड़ी सामिआ लेक सिटी आवासीय कालोनी लगभग 78 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है। जिसमे विला और फ्लैट्स में 600 से ज़्यादा परिवार निवास कर रहे है। अब इस परियोजना में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक का परिवेश करने के लिये ‘देव निवास अपार्टमेंट’ की शुरुआत की जाने वाली है जो सेवन स्टार क्लास का होगा। इनडोर से सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही है।अब रेडी टू मूव में ग्राहकों को सिर्फ चाबी लेकर बने बनाये फ्लेट्स में अपने परिवार के साथ निवास करना होगा।
सीएमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त लग्ज़री फ्लैट्स में एल ए डी, बेड, के साथ ही सभी आधुनिक सुख सुविधाये प्रदान की जायेंगी। उत्तराखंड की इस परियोजना में बिना देवताओ के आशीर्वाद से हम अपनी परियोजना में कमी महसूस कर रहे थे। आज हमने ‘देव निवास अपार्टमेंट’ के लिये पूजा की है। जल्द ही इस परियोजना का एक सैम्पल फ्लैट तैयार किया जायेगा और उसके बाद इस लग्ज़री फ्लैट्स को रेडी टू मूव ही सेल किया जायेगा।
जमील अहमद खान ने पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि पिछले दिनों कंपनी को लेकर काफी भृमित करने वाली चीज़े हुई थी। जिसका समाधान किया जा रहा है। जल्द ही जो ग्राहक अपने बुकिंग धन की वापसी चाहते है उनका धन दीपावली तक वापस कर दिया जायेगा, इसके साथ ही प्रशासन की रिकवरी और बैंको के देय को भी समाप्त करने की दिशा में बढ़ रहे है।
उन्होंने बताया कि लेक सिटी आवासीय परियोजना के निवासियों के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता की गई है और कालोनी की सड़क इत्यादि की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया है। उसका जल्द निराकरण कर दिया जायेगा। इस अवसर पर जनरल मैनेजर मरगूब त्यागी, प्रबंधक मोहम्मद आसिम मौजूद थे।