भाजपा प्रत्याशी की बढती जा रही है लोकप्रियता, कांग्रेसी जुड़ रहे है भाजपा से।
राजनीति मां से गद्दारी करने वाले ठुकराल को जनता सिखाएगी सबक – अरोरा।
रुद्रपुर। रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र 66 से भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा की लोकप्रियता बढ़ती जा रहा है है। लोकप्रियता के चलते महानगर के वार्ड 30 से कांग्रेस परिषद प्रत्यशी रहे मनोज मदान ने बडी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। वक्ताओ ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा को मिल रहे जन-समर्थन से बाकी प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी बोखला गये हैं। भाजपा से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे राजकुमार ठुकराल का ताज़ा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ठुकराल भाजपा को राजनीतिक मा बताकर मा जैसे पवित्र रिश्ते का अपमान कर रहे हैं। जरा सोचिए क्या कोई अपनी मां से बगावत करता है। क्या कोई अपनी मां से इतनी नफरत कर सकता है कि उसे जनता के बीच बदनाम करे। यह वही भाजपा है जिसने ठुकराल को राजनीति में चलना सिखाया था। जिसने जमीन से आसमान तक पंहुचाया। अपनी राजनीतिक मा से गद्दारी करने वाले ठुकराल को रुद्रपुर की जनता इस बार ऐसा सबक सिखाने के लिए तैयार हो गई है कि भविष्य में कोई अपनी मां से बगावत करने से पहले सौ बार सोचेगा। क्यों कि जो अपनी मां का नहीं वह किसी का सगा नहीं हो सकता। भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ कर ठुकराकर ने शायद जीवन की सबसे बडी भूल की है कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होने शामिल होने वालों में सोहन लाल मदान, प्यारे लाल मदान, राजा मदान, अशोक मदान, सोनू मदान, श्याम मदान, अनिल मदान, रोहित मदान, महेंद्र मदान, रमेश मदान, हरीश मदान, अपूर्व मदान, विपिन मदान, कार्तिक मदान, मुकुल मित्तल, शुभम गर्ग, कशिश रहेजा, पारस बाबा, सोनल कुमार मदान आदि शामिल हैं।
उधर, वार्ड नंबर 35 आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन के साथ भाजपा क़े वरिष्ठ नेता तरुन दत्ता व राकेश सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा रुद्रपुर विधान सभा सीट भाजपा को जिता कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भरोसे को कायम रखना हम सब का दायित्व है। इस दौरान डॉक्टर सपन मिस्त्री, हरीश प्रदीप गौतम, गरंग विश्वास, कंचन पंडित बाबू राय, परितोष सरकार, कृष्णा मूर्तिकार, नारायण पाल, भरत पाल, तरुण दत्ता, राकेश सिंह, गणेश राय, डॉक्टर मलिक, तपन हीरा काशीनाथ हाजरा, परिमल, डाल गुरु पद सरकार, शंकर पाल, जतिन भाई बाबू, अनूप राय विश्वजीत मंडल, किशोर विश्वजीत सरकार एवं पार्षद पति विनय विश्वास आदि मौजूद थे।