खिलाड़ी के तौर पर बच्चे देश में अपना कीर्तिमान स्थापित करें : अजय भट्ट।
रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट पहुंचे काशीपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम, बच्चों को किया प्रोत्साहित।
काशीपुर। नैनीताल-ऊधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट आज रामनगर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होंने जूडो-कराटे, बॉक्सिंग और बैडमिंटन खेल में प्रतिभाग कर रहे बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर सांसद भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर देश भर में विभिन्न स्थानों पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में यहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने वे यहाँ पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विचार है कि एक खिलाड़ी के तौर पर बच्चे देश में अपना कीर्तिमान स्थापित करें।
कहा कि नैनीताल-ऊधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र का दायित्व उन्हें सौंपा गया है। सांसद ने कहा कि खेल के माध्यम से प्रतिभाओं को चुना जा रहा है। उन्हें सर्टिफिकेट के साथ ही ट्रॉफी भी प्रदान की जाएंगी। कहा कि खिलाड़ी बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, खोखो, कबड्डी व बैडमिंटन इत्यादि खेल पॉजिटिव सोच के साथ खेल रहे हैं। उनमें आगे बढ़ने की ललक, हिम्मत और ताकत है। प्रधानमंत्री भी यही चाहते हैं कि खिलाड़ी के तौर पर बच्चे देश में अपना कीर्तिमान स्थापित करें। सांसद भट्ट ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं की रिपोर्ट प्रधानमंत्री तक जाती है कि प्रतिभाएं कैसे आगे बढ़ रही हैं।