मूसलाधार बारिश के चलते गुलाबघाटी मार्ग पर आया भयकंर मलवा।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास लगातार मूसलाधार बारिश के चलते गुलाब घाटी (नैनीताल क्षेत्र) में भूस्खलन (मालवा आने) के कारण यातायात प्रभावित हो गया जिसमें तुरंत जेसीबी मशीन द्वारा मलुवा हटाने का कार्य किया जा रहा है।

गुलाब घाटी क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण सड़क पर मलवा आ गया है, सुरक्षा की दृष्टि से यातायात को वन-वे कर दिया गया है और पुलिस/प्रशासन की टीम मौके पर तैनात है। मलवा हटाने का कार्य जारी है और शीघ्र ही मार्ग को पूर्ण रूप से सुचारु कर दिया जाएगा।
