ऑपरेशन लंगड़ा – ऊधम सिंह नगर में फिर पुलिस और गौ तशकरों के बीच मुठभेड़।

ऊधम सिंह नगर।- ऊधमसिंहनगर पुलिस और गौ-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़,,काशीपुर पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई अचानक मुठभेड़ में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 02 गौ तस्करों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार।**मुठभेड़ में गौ- तस्करों द्वारा पुलिस पर की गई फायरिंग**पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में दोनों शातिर गौ-तस्कर हुए घायल ।**दोनों शातिर गौ तस्करों पर पूर्व में भी दर्ज हैं

मुकदमे**गौ–तस्करों के अन्य 02 साथियों इकबाल और अफजाल की तलाश जारी ।**घायल शातिर गौ-तस्कर इब्राहिम और आरिफ ठाकुरद्वारा उ0प्र0 के हैं निवासी ।**दोनों घायल गौ तस्करों को उपचार के लिए भेजा गया है अस्पताल।**घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल पहुँचकर की पूछताछ।*गिरफ्तार गौ तस्करों से 02 अवैध असलाह बरामद तथा 01 गौ वंश को मुक्त कराया गया ।*















