देर रात से पूरे जिले में भारी बारिश, 3 राजमार्ग सहित 20 रास्ते बंद।
सम्बंधित विभाग जुटा तपरता से, प्रशासन ने की सतर्क रहने की अपील।
हल्द्वानी। हल्द्वानी- नैनीताल जिले में बीते रात से लगातार बरसात जारी है यही वजह है कि पिछले 24 घंटों में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक नैनीताल में 39 मिलीमीटर हल्द्वानी में 103 मिलीमीटर धारी में 90 मिलीमीटर और मुक्तेश्वर में 93 मिलीमीटर बरसात हुई है जिस वजह से नदियों का जलस्तर भी बड़ा है नैनीताल जिले में इस वर्षा ऋतु में अब तक 759 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
वहीं बारिश से सड़कों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक काठगोदाम सिमलिया बैंड, रूसी बायपास मार्ग, हेड़ाखान धाम मोटर मार्ग, रामनगर अली सेठी मार्ग, अंबेडकर रखोली मार्ग, अमृतपुर जमरानी मार्ग, ओखल कांडा मार्ग कोटाबाग देवीपुरा मार्ग, पदमपुरी मार्ग सहित 20 रास्ते बंद हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे और भारी बारिश के हैं। लिहाजा प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।