रामनगर के भवानीगंज में चार युवतियों के बीच जमकर हुआ हंगामा, पुलिस और स्थानीय लोगों ने किया बीच-बचाव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

रामनगर। – रामनगर शहर के भवानीगंज क्षेत्र में बुधवार को चार युवतियों के बीच सड़क पर जमकर हंगामा और मारपीट देखने को मिलीज़इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी बीच-बचाव करने पहुंचे और बड़ी मुश्किल से युवतियों को एक-दूसरे से अलग कराया,यह पूरा घटनाक्रम आसपास के लोगो द्वारा अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चारों युवतियां आपस में गुत्थम-गुत्था हो रही हैं,

एक-दूसरे के बाल खींचने और धक्का-मुक्की करने जैसी स्थिति बनी रही, मौके पर मौजूद लोग बीच-बचाव करते नजर आए, लेकिन युवतियां किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थीं। इसी बीच रामनगर कोतवाली में तैनात एक सिपाही भी वहां पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद युवतियों को अलग कराया.फिलहाल मारपीट की वजह का साफ पता नहीं चल पाया है,घटना किस कारण से हुई और युवतियां किस विवाद में उलझीं, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना बुधवार की बताई जा रही है, जिसका वीडियो देर रात से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई तहरीर दर्ज नहीं कराई गई है.यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है कि सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे झगड़े कैसे माहौल बिगाड़ सकते हैं,राहगीरों और क्षेत्रीय लोगों के लिए भी यह स्थिति असुविधाजनक बन गई” गनीमत रही कि पुलिस समय पर पहुंच गई और मामला तूल पकड़ने से पहले ही शांत करा दिया गया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, लोग इसे मजाकिया नजर से देख रहे हैं, तो कुछ इसे समाज में बढ़ती आपसी तनाव की स्थिति से जोड़ रहे हैं.
