चेपडो में आसमानी आफत ने मचाई तबाही, भारी तबाही, एक बुजुर्ग भी लापता।


चेपड़ो (चमोली)। मानो चेपडो गांव के ग्रामीणों के लिए कयामत की रात बनकर आयी देर शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के बाद रात तकरीबन 12 बजे के आसपास जब ग्रामीण खतरे का अंदेशा जताते हुए अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे थे और कुछ दुकानदार बादल फटने की आवाज सुनते ही अपनी दुकानों से जरूरी दस्तावेज निकालने के लिए सड़कों तक पहुंचे ही थे कि चेपडो गधेरे में भारी भरकम पत्थर लुढ़कते हुए बाजार की सीमा तक पहुंच गए अफरा तफरी में भागे ग्रामीणों ने किसी तरह अपनी जान तो बचा ली लेकिन तब तक आसमानी आफत दुकानों को तबहबकर चुकी थी लगभग 31दुकानें ,आयुर्वेदिक अस्पताल,चार गौशालाएं मलबे की चपेट में आई हैं जिनमे 3 गाय मलबे में दबी हैं वहीं कई चौपहिया और दुपहिया वाहन मलबे की चपेट में दब गए , sdrf, ndrf, आईटीबीपी, ddrf की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगीं हैं।
