एंटीह्यूमन ट्रैफेकिंग यूनिट व काशीपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में कैफे व निर्माणाधीन मकान में चल रहे देह व्यापार गिरोह का हुआ भंडाफोड़।

- पुलिस ने कैफे संचालक सहित 06 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा मानव तस्करी , बाल विवाह व अनैतिक देह व्यापार की रोकथाम, तथा स्पा सेंटरो, होटलों की चेकिंग और सत्यापन की कार्यवाही किए जाने के दिए गए निर्देशों के क्रम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व काशीपुर पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा काशीपुर क्षेत्र में प्रिया मॉल पर छापेमारी की गई तो प्रिया मॉल में स्थित मच एंड मोर कैफे की आड़ में संचालक द्वारा देह व्यापार कराया जा रहा था ,मौके से संचालक सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर दो नाबालिकों को रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

कैफे को तत्काल बंद कराया गया तथा रामनगर रोड स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में छापेमारी करने पर देह व्यापार करते 03 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर 04 युवतियों को रेस्क्यू कर अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली काशीपुर में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।*गिरफ्तार अभियुक्त*1➡️संजीव कुमार पुत्र ससोमवीर सिंह निवासी कुमाऊँ प्लाजा काशीपुर उधम सिंह नगर (*कैफे संचालक*)2➡️ सचिन पुत्र ओमप्रकाश निवासी वार्ड नंबर 1 शिवालिक स्कूल के पास नोझडा काशीपुर3➡️ सुदीप कुमार पुत्र विशेष कुमार निवासी आलियाबाद सादिक दिलारी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश4➡️ मौ0 आरिफ पुत्र मौ0 शकील निवासी – गली न0- 01 यूसूफ पार्क निकट दक्ष तिराहा चौकी थाना- मझोला जिला मुरादाबाद उ0प्र0 ।5➡️ खालिद पुत्र दिलशाद निवासी – भगतपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उम्र- 20 वर्ष ।6➡️सलमान पुत्र अय्यूब निवासी – लालवाला थाना – भोजपुर मुरादाबाद उम्र- 21 वर्ष *टीम गिरफ्तारी*➡️ नि0 बसन्ती आर्य प्रभारी एंटीह्यूमन ट्रैफेकिंग यूनिट ➡️ उ0नि0 सौरभ कुमार भारती कोतवाली काशीपुर ➡️अ0उ0नि0 नीरज सिंघल ➡️म0का0 प्रियंका कोरंगा ➡️म0का0 गीता जोशी, ➡️का0 उमेद सिंह, ➡️का0 महेश कुमार, ➡️का0 दर्शन सिंह, ➡️का0 किशोर सिंह ,➡️का0 मानवेन्द्र सिंह ➡️का0 दीपक जोशी ➡️चालक दिनेश राणा















