राधा स्वामी सत्संग में बने वेक्सीनेशन सेंटर का सीडीओ, एसीएमओ व रुद्रपुर विधायक ने किया संयुक्त रूप से निरीक्षण।
सेवादार भारत भूषण चुघ ने दी विस्तार से जानकारी, सभी बेहतर व्यवस्थाओं को देख अधिकारी व विधायक हुए प्रभावित।
रुद्रपुर। किच्छा मार्ग पर स्थित राधा स्वामी सत्संग में बनाये गए वेक्सीनेशन सेंटर का आज मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अविनाश खन्ना के साथ आज विधायक राजकुमार ठुकराल ने निरीक्षण किया साथ ही वहाँ बनाई गई व्यवस्थाओं से खासे प्रभावित हुए।
उन्होंने राधा स्वामी सत्संग के पदाधिकारियों तथा सेवादारों की सराहना की। अधिकारियों और विधायक द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर में दी जा रही सुविधाओं का सूक्ष्म निरीक्षण कर वहां मौजूद लोगों से भी इस संदर्भ में बातचीत की। राधा स्वामी सत्संग के क्षेत्रीय सचिव हरीश सेतिया ने बताया कि जनपद में 70 हजार से भी अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। यहां प्रतिदिन लगभग 2000 लोगों को वेक्सीन टीका लगाया जा रहा है। यदि प्रशासन व चिकित्सा विभाग अतिरिक्त वैक्सीन उपलब्ध कराए तो प्रतिदिन इससे भी अधिक वैक्सीनेशन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जनपद में राधा स्वामी सत्संग के अन्य वैक्सीनेशन सेंटर पर भी वैक्सीनेशन का कार्य व्यवस्थित रूप से संचालित हो रहा है। सत्संग के सेवादार भारत भूषण चुघ ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए समस्त सेवादार अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने सीडीओ श्री खुराना व एसीएमओ श्री खन्ना को राधा स्वामी सत्संग में बने वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। श्री चुघ ने कहा कि यदि वैक्सीनेशन सेंटर को 5 हजार डोज प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाये तो यहां उसका भी प्रतिदिन उपयोग किया जा सकता है। सीडीओ श्री खुराना ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा राधा स्वामी सत्संग विस्तृत वैक्सीनेशन सेंटर को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है संभव हुआ तो भविष्य में इसका विस्तार किया जायेगा।उन्होंने सेवादारों द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इसे प्रेरणा स्रोत बताया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी किच्छा डॉ. हरीश त्रिपाठी, राजेंद्र गिरधर, रामलाल पाहवा, परमजीत सिंह कटवाल, सूरज कालड़ा, दीपक गुंबर, राजू नारंग, संजीव गांधी, तरुण अरोरा, अंकित अरोरा, राजकुमार अरोरा, अनिल अरोरा, गुरमीत नारंग, पंकज चावला, हितेश सेतिया, अनमोल कालड़ा, विमल छाबड़ा, नवराज कटवाल, जसपाल सिंह, आशु कटवाल, गौरव शर्मा, अभिषेक कटवाल, मेघा वत्स, सोनिया कालड़ा, रवि वर्मा, रतन लाल शर्मा, मुकेश चौहान, सुरेंद्र घई, मनीष चुघ सहित कई सेवादार मौजूद थे। एएनएम गौरी राय ने अपनी चिकित्सा टीम के साथ वैक्सीनेशन सेंटर में आए लोगों को वैक्सीन टीका लगाया।