स्वास्थ्य विभाग के एडीटीओ मलिक का पत्रकारों ने फूंका पुतला।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले शहर के डीडी चौक पर पत्रकारों ने जताई नाराजगी, कार्यवाही न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी।
रुद्रपुर/किच्छा। जनपद ऊधमसिंह नगर के स्वास्थ्य विभाग में तैनात एडीटीओ हरेंद्र मलिक द्वारा जिले के पत्रकारों द्वारा लिखी गई खबर पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने के विरोध मे आज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन किच्छा इकाई द्वारा नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव के नेतृत्व मे शहर के डीडी चौक पर कोविड 19 की गाईडलाईन का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के एडीटीओ हरेंद्र मलिक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला आग के हवाले किया।
पुतला दहन करने से पत्रकारों ने कहा कि डीएम रंजना राजगुरु ने मामले की जांच सीडीओ को दी थी,जिसमें कुछ राजनीतिक दल के 45 साल के कम आयु के कार्यकर्ताओं को कोविड19 वैक्सीनेशन किया गया थी,।
इस पूरे मामले पर जब सीडीओ द्वारा जांच गई तो शिकायत सही पाए गई जिसके बाद सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के एडीटीओ हरेंद्र मलिक को फटकार लगाई और एक प्रेस नोट सूचना विभाग द्वारा जारी किया गया।
बाईट – नाहिद खान
सूचना विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट के आधार पर जब पत्रकारों द्वारा खबर प्रकाशित कर व्हाट्सएप पर शेयर की गई, तो खबर पर स्वास्थ्य विभाग के एडीटीओ द्वारा खबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई जिससे क्षेत्र के पत्रकारों मे काफी आक्रोश है।
बाईट – विकास दाबड़ा
पत्रकारों ने कहा कि अगर जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के एडीटीओ हरेंद्र मलिक के खिलाफ कठोर कार्रवाई नही हुई तो जिले के पत्रकार स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगें।इस मौके यूनियन के जिला संरक्षक नाहिद खान, जिला उपाध्यक्ष मुमत्याज अहमद, नगर संरक्षक विकास दावडा, रंजीत मानकिया एवं राज सक्सेना, पूर्व नगर अध्यक्ष शिवम् शर्मा, नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव, महामंत्री विशाल शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष सिडाना, सचिव मो यासीन समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।