आकांक्षा ऑटोमोबाइल पर हुई नेक्स्ट जनरेशन ब्रेज़ा की लॉन्चिंग।
एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी, एमडी पुनीत मित्तल ने संयुक्त रूप से गाड़ी से पर्दा उठाकर किया शुभारम्भ।
रुद्रपुर। आखिरकार नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी ब्रेजा 2022 का आज रुद्रपुर स्थित आकांक्षा ऑटोमोबाइल पर धमाकेदार लॉन्चिंग हो गई। लॉन्चिंग मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, आकांक्षा ऑटोमोबाइल के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत अग्रवाल एवं अंकित मित्तल के साथ बिजेंदर मित्तल, सुरेंद्र अग्रवाल ,सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से गाड़ी से पर्दा उठाकर किया।
बाईट – डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसएसपी
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. मंजूनाथ टीसी ने सभी को बधाई दी। साथ ही वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया।पुराने मॉडल के मुकाबले बेहतर लुक-डिजाइन और अपग्रेडेड फीचर्स से लैस इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 7.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 13.96 लाख रखी गई है। मारुति सुजुकी की नई ब्रेजा के इंजन-पावर और फीचर्स की बात करें तो इसमें पहले से जायदा हाईटेक व बिल्कुल नया 1.5 लीटर K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है, जो कि डुअलजेट और डुअल वीवीटी टेक्नॉलजी से लैस है।
बाईट – पुनीत अग्रवाल – एमडी- आकांक्षाऑटोमोबाइल
यह ब्रेज़ा 20.15 किलोमीटर प्रतिलीटर तक माईलेज देता है। इस एसयूवी में पैडल शिफ्टर्स और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एक अडवांस्ड 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी है।
वहीं, लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें बेहतर रियर और फ्रंट लुक के साथ ही अपग्रेडेड इंटीरियर और डैशबोर्ड, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला फ्री स्टैंडिंग 9 इंच स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, हेड अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, वॉयस कमांड, एबीएस, ईबीडी और 6 एयरबैग्स समेत कई लेटेस्ट स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।
ब्रेज़ा की लॉन्चिंग के समय कंपनी के सीईओ मुरारी कुमार चौधरी, वी.पी. तजिंदर सिंह, सेल्स हेड सौरव सिन्हा एवं मैनेजर अंतरिक्ष शर्मा व परवीन सिंह समेत ग्राहक उपस्थित थे।