प्रस्तावित टँकी को अन्य जगह निर्माण कराने की मांग को लेकर डीएम को दिया शिकायती पत्र।
छिनकी, गिद्धपुरी, नोगवा के ग्रामीणों ने उठाई माँग
रुद्रपुर/किच्छा। किच्छा विधानसभा अंतर्गत ग्राम वीरू नगला में जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रस्तावित टंकी के निर्माण से पूर्व ग्रामीणों ने भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। प्रस्तावित टँकी को अन्य स्थान पर परिवर्तित कराने की माँग को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। ग्राम छिनकी, गिद्धपुरी और नगला के ग्रामीणों ने वीरू नगला में टंकी के निर्माण पर आपत्ति दर्ज कराते शिकायती ज्ञापन में ग्रामीणों ने चयनित जमीन को छोड़ अन्य क्षेत्र में टंकी का निर्माण कराने की मांग की है।
ग्रामीणों ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण कराने हेतु वीरू नगला में जमीन प्रस्तावित की गई थी लेकिन उक्त भूमि भौगोलिक दृष्टि से ग्राम पंचायत के बाकी मझराओ से काफी नीचे है जिससे भविष्य में पानी की सप्लाई में बाधा उत्पन्न होगी ऐसे में चयनित जमीन को छोड़कर नोगवा, गिद्धपुरी, छिनकी क्षेत्र में टंकी का निर्माण कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में हरीश खानवानी, सुखदेव सिंह, भगवानदास, अवतार सिंह, मेजर सिंह, लक्ष्मण दास, अफसर अहमद, प्रेमराज, संजय कुमार, संदीप कुमार आदि थे