खाद को लेकर सितारगंज के किसान सेवा केंद्रों पर किसानों की लंबी कतारें।
- किसानों व परिवार वालों द्वारा सुबह से लाईन लगाने के बाद भी नही मिल पा रही खाद।
- सितारगंज के किसान सेवा केंद्रों नही मिल पा रही खाद, किसानों में भारी आक्रोश।
सितारगंज। गेंहू की बुवाई के चलते किसानों को खाद लेने के लिये किसान सेवा केंद्रों पर सुबह से ही लाईन लगाकर कई कई घण्टों तक इंतजार करने के बाद भी खाद नसीब नही हो पा रही है। जिसको लेकर किसानों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। वही मजबूर होकर अब किसानो की पत्नियां खाद लेने के लिये लाईनों में लगने को विवश है।
विदित हो कि इस समय गेंहू की बुवाई का समय चल रहा है जिसको लेकर किसानो को खाद की आवश्यकता रहती है। इस समय गेहूं की बुवाई शुरू हो चुकी है जिसको देखते हुए क्षेत्र के किसान एनपीके और डीएपी खाद के लिए सरकारी सोसाइटियों के चक्कर काट रहे हैं सुबह 4 बजे से ही किसान सेवा केंद्र के सामने लंबी-लंबी किसानों की लाइनें लग रही है।
बाइट- बलजिंदर सिंह- मान प्रभारी उत्तराखंड उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन।
ऐसा ही सितारगंज के किसान सेवा केंद्र पर सुबह 4 बजे से ही किसान लंबी-लंबी लाइने लगाकर खड़े हो जा रहे हैं लेकिन उनको गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी और एनपीके खाद नहीं मिल पा रही है। इधर पुरुष किसानों को खाद न मिलने के चलते किसानों की पत्नियां भी घर के कामकाज छोड़ बड़ी संख्या में लाइनों में खड़ी देखी जा सकती है जिससे इस बात का पता चलता है कि किसान गेहूँ की बुवाई के लिए कितने परेशान है।
वही महिलाओ का कहना है कि पहले कभी खाद खरीदने में इतनी परेशानी नहीं होती थी। इस बार काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यह समय गेहूं बोने का है ओर बगैर खाद के गेहूं की फसल कैसे बोई जा सकती है। ये सोच-सोच किसान काफी परेशान है।