पहाड़ और मैदान वाले वित्त मंत्री के बयान पर मंत्री सौरभ बहुगुणा और कांग्रेस विधायक की प्रतिक्रिया।


देहरादून। उत्तराखंड के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विधानसभा के चौथी दिन की कार्रवाई के दौरान पहाड़ और मैदान के लोगों को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सदन के भीतर जो कुछ हुआ वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और किसी भी राजनेता को इस तरह के बयान से बचना चाहिए और किसी को भी ये हक नहीं है कि कोई उत्तराखंड को लेकर किसी भी तरह का विवादित बयान दें।
बाइट — सौरभ बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जिसे बनाने में कई लोगों ने अपनी शहादत दी है और जहां सभी जाति धर्म और समुदाय के लोग प्रेमभाव के साथ मिलजुल कर रहते हैं,सौरभ बहुगुणा ने सभी जनप्रतिनिधियों को सलाह देते हुए कहा कि किसी जाति समुदाय के विरुद्ध कोई बेवजह टिप्पणी न करें और सोच समझ कर बोले, वहीं वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री के इस बयान पर शुक्रवार से ही विपक्ष के विधायक विरोध कर रहे हैं
बाइट — लखपत बुटोला, कांग्रेस विधायक
बद्रीनाथ विधानसभा सीट से विधायक कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला ने इस बयान को लेकर कहा है कि जिस पार्टी के पास पर्वतीय क्षेत्रों की 90 फ़ीसदी सीटें हैं उसके मंत्री का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है जिससे उत्तराखंड के शहीदों को अफसोस होगा, उन्होंने कहा कि इस बयान से उत्तराखंड के शहीदों को भी पीड़ा होगी और जो बात संसदीय कार्य मंत्री ने कहा है उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता…..















