किच्छा विधायक बेहड़ के पुत्र पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर महासभा का आयोजन।


रुद्रपुर। विगत 18 जनवरी को किच्छा विधायक एवं पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ के बेटे पर अज्ञात लोगों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के विरोध में सोमवार को विधायक बेहड़ के आवास पर एक महा बैठक का आयोंजन किया गया। इस बैठक में जिले भर से बड़ी संख्या मेंराजनीतिक दलों के नेता जनप्रतिनिधि और गैर-राजनीतिक लोग शामिल हुए। बैठक में हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई।बैठक कई घंटों तक चली।

घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने उपस्थित लोगों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है तथा 21 जनवरी की रात तक हमले से जुड़े आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।विधायक तिलक राज बेहड़ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमला केवल उनके बेटे पर नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस अपने निर्धारित समय तक मामले का खुलासा नहीं करती है, तो वे सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को आगे की रणनीति से अवगत कराएंगे। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ने पर समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा।इस महा बैठक के माध्यम से साफ संदेश दिया गया कि यदि समय रहते दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा।


