पुलिस ने इनामी डकैती का आरोपी राहुल को किया गिरफ्तार।

*➡️ *कोतवाली किच्छा पुलिस की बड़ी कार्यवाही — डकैती की घटना में वांछित इनामी अभियुक्त को हरियाणा के सोनीपत से किया गिरफ्तार*➡️ *घटना में शामिल 06 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा पूर्व में ही किया जा चुका है गिरफ्तार*➡️ *एसएसपी द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 5000 रूपये के इनाम की घोषणा*

पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली किच्छा पर विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया था, गठित पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्त को हरियाणा से किया गिरफ्तार । पुलिस द्वारा कोतवाली किच्छा में पंजीकृतमु0अ0सं0– 131/2025 धारा 310(2), 311, 317(2), 61(1), 3(5) बीएनएस तथा कोतवाली खटीमा में पंजीकृत मु0अ0सं0– 133/2025 धारा 310(2), 311, 317(2), 61(1), 3(5) बीएनएस में वांछित अभियुक्त राहुल पुत्र भूप सिंह उम्र 22 वर्ष की लगातार तलाश की जा रही थी।➡️ अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय से गैर जमानतीय वारंट एवं धारा 84 BNSS के अंतर्गत आदेश जारी किए गए थे, जिसकी तामील भी की जा चुकी थी, किंतु इसके बावजूद अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। उच्चाधिकारियों द्वारा अभियुक्त पर 2500 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।➡️ पुलिस टीम द्वारा सतत प्रयास एवं संभावित ठिकानों पर दबिश के क्रम में अभियुक्त को दिनांक 07-01-2025 को अहमदपुर, थाना सेक्टर-27, सोनीपत (हरियाणा) से गिरफ्तार किया गया।➡️ गिरफ्तार अभियुक्त को हरियाणा से लाकर माननीय न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है।*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण —*➡️ राहुल पुत्र भूप सिंहउम्र — 22 वर्षनिवासी — अहमदपुर, थाना सेक्टर-27, सोनीपत (हरियाणा)*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*1️⃣ उ0नि0 जयप्रकाश — थाना किच्छा2️⃣ उ0नि0 भूपेन्द्र रंसवाल — थाना खटीमा3️⃣ का0 भगवत परिहार — थाना किच्छा4️⃣ का0 इशाक अहमद — थाना किच्छा



Looking for a strategic challenge? This game’s unique multiplayer mode, ks 2 teams, is incredibly engaging. With its focus on teamwork and tactical decisions, it’s perfect for those who love a good cooperative puzzle. Prepare for some seriously fun brain-bending action!