बनबसा पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ दो महिला तस्करों को किया गिरफ्तार।
पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में मिली सफलता, आरोपी महिला तश्कर बरेली जनपद के मीरगंज निवासी है।
चम्पावत। चम्पावत जनपद की बनबसा पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में भारी तादात में दो महिलाओं के पास से स्मैक बरामद की है। दोनों महिला उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के मीरगंज की निवासी है। पुलिस ने महिला स्मैक तस्करो के विरुद्ध 8/21 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले का पुलिस कप्तान देवेंद्र पिंचा जिला मुख्यालय में पत्रकार वार्ता कर मामले का खुलासा किया।
बाइट – देवेंद्र पींचा – पुलिस अधीक्षक, चंपावत।
बताते चले कि इस पूरे मामले में बनबसा पुलिस व एसओजी ने पूर्व सूचना पर चेकिंग के दोरान 37 वर्षीय मिथलेश शर्मा पत्नी मनोज शर्मा निवासी ग्राम शेखपुर थाना लवाना भवानीगंज जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश के कब्जे से 151 ग्राम एव 35 वर्षीय शबाना पत्नी शाहिद निवासी रबाता गली मोती मस्जिद मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 201 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। दोनों महिलाओ के कब्जे से कुल 352 ग्राम स्मैक बरामद होना अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी बताई जा रही। पुलिस ने दोनों महिलाओ के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। भारी मात्रा में पकड़ी गयी स्मैक का बड़ा खुलासा चम्पावत जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक ने मीरगंज बरेली से दोनो महिला तस्करों स्मैक तस्करी कर चंपावत जिले में सप्लाई करने की बात बताई। साथ ही मीरगंज बरेली जिन लोगो से इतनी भारी मात्रा में स्मैक लाई गई पूछताछ कर उन्हे वांटेड किए जाने की बात कही।पूछताछ में दोनों महिलाओं द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा यह स्मैक मीरगंज, उत्तर प्रदेश क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर टनकपुर, बनबसा व पहाड़ी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचा जाता है उनके द्वारा पूर्व में भी स्मैक की तस्करी करने संबंधी बात कही गई। दोनों महिलाएं तस्करी के दौरान पुलिस से बचने हेतु अपने 3 साल के बच्चे को भी साथ में लाई थी ताकि पुलिस को उनके ऊपर शक ना हो पाए। साथ ही एसपी ने स्मैक की जिले की अबतक की सबसे बड़ी रिकवरी बताया। वही एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला तस्करो को जेल भेजने की बात कही।पुलिस टीम में लक्ष्मण सिंह थानाध्यक्ष बनबसा, मनीष खत्री प्रभारी एसओजी, हेमन्त कठैत चौकी प्रभारी शारदा बैराज, म0उ0नि0 मंदाकिनी राणा, कानि0 नवल किशोर एसओजी, कानि0 प्रवीण गोस्वामी एसओजी, कानि0 गिरीश भट्ट एसओजी, कानि0 फिरोज आलम, कानि0 अनिल कुमार, कानि0 विनोद जोशी सर्विलांस शामिल थे।