पुलिस ने किया चोरियों का खुलासा, तीन गिरफ्तार।
रुद्रपुर। पुलिस ने रुद्रपुर में अलग अलग स्थानों पर हुई चोरियों का खुलासा करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया साथ ही चोरी किये गए माल को भी बरामद किया है। उक्त मामलों का खुलासा आज रुद्रपुर क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप सिंह ने अपने कार्यालय में किया।
रुद्रपुर में अलग अलग स्थानों पर हुई चोरियों के खुलासे को लेकर काफी सजग नजर आई। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उक्त मामले का खुलासा सीओ रुद्रपुर अभय कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि अनिल कुमार वार्ड 19 खेड़ा निवासी व मुकेश कुमार रस्तोगी वार्ड 23 निवासी रम्पुरा के घर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। जिसकी तहरीर ले आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। जिसके बाद आस पास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने ले बाद तीन लोग सन्दिग्ध लगे जिसकी पहचान अनमोल निवासी नारायण कालोनी गली नम्बर 03, सूरज सिंह निवासी कृष्णा कालोनी रुद्रपुर, बाल अपचारी निवासी ठाकुर नगर गोल मढ़िया ट्रांजिट कैम्प के रूप में हुई।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ब्लॉक रोड से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उन्होंने ब्लॉक रॉड ए इन झा कालेज को जाने वाले मार्ग पास खण्डरों से चोरी का माल बरामद किया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सोने व चांदी के जेवर व चांदी के सिक्कों को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के न्यायालय में पेश करने बाद भेज दिया है। इस दौरान रुद्रपुर कोतवाली प्रभारी विक्रम राठौर, एसएसआईसमेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।