रुद्रपुर पुलिस ने चोरी की पांच बाइकों समेत 4 दबोचे।
पुलिस ने मामले का किया खुलासा, आरोपियों को भेज जेल।
रुद्रपुर। शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए काफी सिरदर्द बनी हुई थी। इसी क्रम में पुलिस ने चोरी की 5 बाइकों समेत चार युवकों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के आदेशानुसार रुद्रपुर क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के अनाववरण हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा 2अभियुक्तों को चोरी की 01 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। जहाँ अभियुक्तों को थाने पर ले जाकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा रुद्रपुर से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की गई। पूछताछ करने पर उक्त अभियुक्तों द्वारा 04 अन्य मोटरसाइकिल बरामद करवाई गयी व घटना में संलिप्त 02 अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। बरामद मोटरसाइकिल थाना रुद्रपुर में पंजीकृत मुकदमें से संबंधित है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तगढ एक संगठित गिरोह बनाकर काफी समय से रुद्रपुर व जनपद उधम सिंह नगर के अन्य थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाएं कारित कर रहे थे। इनके विरुद्ध पूर्व में भी मुकदमे पंजीकृत हो चुके हैं। पकड़े गए युवकों में रितिक पुत्र पप्पू , पवन पुत्र राम नारायण, गोविंद पुत्र ओमप्रकाश, अजय दिवाकर पुत्र टीकाराम निवासीगण नं 22 रम्पुरा थाना रुद्रपुर के है।टीम में कोतवाल एन एन पंत, एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी, एसआई अनिल जोशी, मनोज जोशी कांस्टेबल धर्मेंद्र, आसिफ हुसैन, महेंद्र और कैलाश अधिकारी शामिल थे।