देखिये वीडियो :- रेलवे ट्रैक पर अचानक गिरी चट्टान, रेल यातायात हुआ बाधित।
हरिद्वार। लगातार हो रही बारिश से हरिद्वार में एक बड़ा हादसा होने से तल गया। डाट काली मंदिर के पास शिवालिक पर्वत से एक बड़ी चट्टान भर भराकर नीचे गिर गई। पहाड़ी से आया मलबा सीधा रेलवे ट्रैक गिरा और रेल यातायात बाधित हो गया। करीब चार घंटे तक हरिद्वार से देहरादून और योगनगरी ऋषिकेश के बीच ट्रेनों की आवाजाही बंद रही।
सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से रेलवे ट्रैक पर आए मलबे को हटाया गया। राहत बचाव कार्य के दौरान कई ट्रेनें हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही और कुछ ट्रेनों को मोतीचूर रेलवे स्टेशन से ही वापस देहरादून और जब योगनगरी ऋषिकेश भेजा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश में अक्सर से मलबा गिरता है और आज तो एक बड़ी चट्टान टूटकर नीचे गिर पड़ी। गनीमत रही कि रेलवे ट्रैक के बराबर से गुजर रहे रास्ते पर यह मलवा नहीं गिरा।