श्री कृ0म0ए0 इंटर कालेज के 06 छात्रों का राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति में चयन।

रिपोर्टर – सचिन कुमार, किच्छा।
किच्छा। विद्यालय की छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है आवश्यकता है तो ऐसे छात्रों को मंच की। जहां वह अपना बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र का नाम भी और रोशन कर दिखा रहे हैं उक्त वक्तव्य श्री कृष्णा मर्चेंट एसोसिएशन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुकेश अग्रवाल ने विद्यालय के छ: छात्रों का राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहे। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कक्षा 9 से 12 तक प्रत्येक वर्ष छात्रवृत्ति के रूप में इन बच्चों को ₹12000 प्राप्त होंगे।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा उतरन करने वालों में पियूष, मोहम्मद रेहान, मोहम्मद आतिफ, विवेक, दिवस गुप्ता, कुमारी ममता, दास का चयन हुआ है। उन्होंने उतरन छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना की, और बच्चों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कक्षा अध्यापक प्रदीप जोशी, प्रीति, अंजलि, कविता रानी, दीप्ति शर्मा, को भी पुरस्कृत किया गया।















