तो क्या? अब भाजपा के शिव की राह में बनेंगे राजकुमार व उत्तम रोड़ा !
- पार्टी से दिया इस्तीफा, दो बार के मजबूत विधायक रहे है राजकुमार ठुकराल।
- निर्दलीय चुनाव लड़ने के ऐलान ने भाजपा उम्मीदवार की बढ़ाई मुश्किलें।
- भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं बंगाली समुदाय के बड़े नेता उत्तम दत्ता ने भी दिखाए तेवर, लड़ेंगे चुनाव।
- सूत्रों की माने तो रुद्रपुर विधानसभा पर हुई भाजपा से बड़ी चूक
मुमत्याज़ अहमद – एडिटर
रुद्रपुर। भाजपा द्वारा जारी की गई लिस्ट में रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल का टिकट कटने के बाद रुद्रपुर की ठंड में अचानक ही गर्मी पैदा हो गई। आखिरकार दोपहर तक अपने समर्थकों के साथ हुई राय शुमारी के बाद निवर्तमान विधायक राजकुमार ठुकराल ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए पार्टी को बाय बाय कर दिया। साथ ही रुद्रपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर डाला। वह आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। तो वही दूसरी ओर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा उत्तम दत्ता भी निर्दलीय मैदान में उतरने का ऐलान कर चुके है। ऐसे में साफ है शिव अरोरा की अब राह आसान होती हुई नजर नही आ रही है। फिलहाल ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
रुद्रपुर विधानसभा से निवर्तमान विधायक राजकुमार ठुकराल 10 साल स्व विधायक रहे है तथा नगर निगम मेयर चुनाव, जिला पंचायत चुनाव में भी अपनी अहम भूमिका निभाई है, ऐसे में राजकुमार ठुकराल की अपनी मजबूत पकड़ भी रही है। टिकट कटने के बाद ठुकराल बेहद ही आक्रामक रूप में नज़र आ रहे है। उन्होंने बीजेपी के पदों से इस्तीफा दे दिया है और निर्दलीय के रूप में दावेदारी ठोक दी है। तो वही दूसरी ओर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं बंगाली समुदाय में भाजपा का बड़ा चेहरा उत्तम दत्ता भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाते हुए ऐलान कर दिया है। वह भी अब चुनाव लड़ेंगे।
रुद्रपुर विधानसभा से निवर्तमान विधायक राजकुमार ठुकराल एवं बंगाली समुदाय के बड़े नेता व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता निर्दलीय मैदान में तो साफ ही हे कि अब शिव की राह अब आसान नजर नही आ रही है। साथ ही राजकुमार ठुकराल तो कई गम्भीर आरोप भी लगा चुके। ऐसे में समर्थकों में काफी नाराज़गी सामने आ रही है तथा आस पास की विधनसभा पर भी काफी असर पड़ेगा। वही सूत्रों की मानें तो रुद्रपुर विधानसभा पर फैसला लेने में भाजपा बड़ी चूक हुई है। अगर समय रहते हुए ध्यान नही दिया तो पार्टी को बड़ा नुकसान होने की संभावना है? फिलहाल इस विधानसभा पर क्या रिजल्ट आयेगा आने वाला समय बताएगा।