समाजसेवी संस्था ज़िंदगी ज़िंदाबाद इस वर्ष लगाएगी 10 हजार पेड़।
मुहिम के तहत वर्ष 2019 से 2021 तक 5500 पेड़ लगा चुकी है समाजसेवी संस्था ज़िंदगी ज़िंदाबाद।
रुद्रपुर। ज़िन्दगी ज़िंदाबाद द्वारा हर वर्ष पयार्वरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने हेतु वृष लगाने का संकल्प लिया जाता है वर्ष 2019 में शुरू की गयी इस नई जरुरी मुहीम ने 1000 पेड़ लगाकर कुछ सांसो का कर्ज उतारा इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 2020 में 2000 पेड़ लगाए 2021 में 2500 पेड़ लगाने का संकल्प पूरा किया और न केवल पेड़ लगाने का संकल्प पूरा किया बल्कि उनकी देखभाल का भी जिम्मा लिया इसी मुहीम में आगे बढ़ते हुए इस वर्ष अगस्त तक 10000 पेड़ लगाने का संकल्प लिया ज़िन्दगी ज़िंदाबाद समिति द्वारा मेडिकेटेड प्लांट्स लगाए गए जैसे नीम , आवला , अमलतास, अर्जुन, गुलमोहर, लीची, अशोक, बेल , हरड़, आदि के पौधे लगाए गए।
इस संकल्प की शुरूआत रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा एवं उनकी धर्म पत्नी डॉक्टर सीमा अरोरा के साथ ज़िन्दगी ज़िंदाबाद की टीम सरदार करमजीत चना ,बलजीत कौर ,हरजिंदर सिंह लाड़ी ,लवली लम्बा, अमर सिंह साजन ,रणजीत सिंह, नवजोत सिंह, प्रियंका सचदेवा ,जुगल गोस्वामी, पूजा शर्मा, मेघा, पवनदीप कौर बेअन्त सिंह ,तनीषा अरोरा, शिखर अरोरा, दलजीत सिंह, मनप्रीत सिंह अरोरा, रविंदर सिंह, इक़बाल सिंह ,गुरबाज सिंह व भाजपा युवा नेता योगेश वर्मा आदि ने मिलकर की।