मॉकड्रिल आयोजित – मिसाइल अटैक से हेलीपैड का कुछ इंफ्रास्ट्रक्चर हुआ डैमेज, घायलो को किया एम्स के लिए एयरलिफ्ट।


खटीमा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देश के क्रम में शुक्रवार को तहसील खटीमा क्षेत्र अंतर्गत लोहिया हेड के पास मिसाइल अटैक विषयक मौक अभ्यास तहसील स्तरीय गठित आई-आर-टी टीम के अधिकारियों के साथ संपादित किया गया । पुलिस डीसीआर द्वारा आपदा कंट्रोल रूम में स्थित वायरलेस सेट पर सूचित किया गया की प्रातः 11:20 बजे लोहिया हेड गेस्ट हाउस ,पावर हाउस की आवासीय कॉलोनी की एल-पी-लाइन व हेलीपैड के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त व नगला तराई/शहीद स्मारक गेट के निकट फॉरेस्ट एरिया में आगजनी हुई है। जिला आपदा कंट्रोल रूम के द्वारा तहसीलदार खटीमा एवं उप जिलाधिकारी खटीमा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, एसडीआरएफ, एनडीआरफ, विद्युत विभाग ,जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी इत्यादि अधिकारियों को घटना स्तर पर टीम पहुंचने हेतु सूचित किया गया ।

स्टेजिंग एरिया फुटबॉल ग्राउंड लोहिया पर बनाया गया, जहां से सभी राहत बचाओ टीम मौका स्थल पर रवाना की गई..लोहियाहेड गेस्ट हाउस मिसाइल अटैक से घायल 10 लोगो को SDRF द्वारा रेस्क्यू किया गया, NDRF की टीम द्वारा पावर हाउस आवासीय कॉलोनी में L. P Line क्षतिग्रस्त होने से 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया , मौका स्तर पर मिसाइल अटैक से हेलीपैड का कुछ इंफ्रास्ट्रक्चर डैमेज हुआ था. तत्काल मरम्मत करते हुए गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को एम्स के लिए एयरलिफ्ट किया गया। नगला तराई शहीद स्मारक गेट के निकट फॉरेस्ट एरिया मैं हुई आगजनी पर वन विभाग 20 सदस्य टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया। स्टेजिंग एरिया में निम्न टीम उपस्थित रही NDRF एक टीम 10 सदस्य, SDRF एक टीम 10 सदस्य, चिकित्सा विभाग एक टीम 4 सदस्य 3 एंबुलेंस, अग्निशमन एक टीम 15 सदस्य, सिंचाई विभाग एक टीम 5 सदस्य, लोग निर्माण विभाग एक टीम 4 सदस्य 2 जेसीबी, पुलिस विभाग की 36 सदस्य ,वन विभाग के 20 सदस्य इसके साथ ही नगर निकाय की टीम भी उपस्थित रही । उक्त मॉक अभ्यास सफलतापूर्वक संपादित किया गया. स्टेजिंग एरिया में पुलिस अधीक्षक उत्तम सिंह नेगी ,उप जिलाधिकारी खटीमा रविंद्र सिंह बिष्ट ,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, टीम प्रभारी SDRF बालम सिंह बजेली, तहसीलदार खटीमा वीरेंद्र सजवाण, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड सितारगंज ए एस नेगी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. इंसिडेंट कमांडर पंकज कुमार उपाध्याय स्टेजिंग एरिया अपर जिलाधिकारी नजुल प्रशासन द्वारा मॉक अभ्यास में उपस्थित सभी टीमों की ब्रीफिंग की गई. जिसमें कुछ सुझाव एवं कमियां पर चर्चा की गई व उनके द्वारा निर्देश दी गई की तहसीलों में एवं विभागों में उपलब्ध उपकरणों की क्रियाशीलता कि समय-समय पर जांच की जाए तथा 15 दिवस में एक बार समस्त तहसीले सम्बंधित विभागों के साथ एक रिफ्रेश मीटिंग/वर्चुअल बैठक करें. इसमें आपदा की स्थिति में अपने-अपने दायित्वों का निर्धारण कर लिया जाए, ताकि आपदा के दौरान त्वरित कार्य सम्पादन में किसी प्रकार की बाधा ना हो।उक्त मौकअभ्यास 12:15 बजे तक चला।
जिला स्तर पर खटीमा क्षेत्र में हुए मौका अभ्यास की रूपरेखा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देखी गई जिसमें अशोक कुमार जोशी, अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व, गौरव पांडेय प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबंधन, संजीव कुमार शर्मा मुख्य अग्निसमन अधिकारी, आशुतोष जोशी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, भुवन भास्कर पांडे सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, उमाकांत चतुर्वेदी अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग एवं IRS प्रणाली के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
















